श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा रानी का जन्मदिवस यानी राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस वर्ष राधा अष्टमी का व्रत आज यानी 23 सितंबर 2023 शनिवार के दिन रखा जाएगा। ऐसे में आप इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को राधा अष्टमी के ये प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं।
सनातन धर्म में राधा अष्टमी का विशेष महत्व है। भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को राधा अष्टमी व्रत रखा जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन राधा रानी जी का जन्म हुआ था। हिंदू धर्म में राधा जी को भगवान कृष्ण की प्रेमिका के रूप में जाना जाता है।
राधा अष्मी का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राधा अष्टमी के दिन श्री राधा जी की भगवान कृष्ण के साथ उपासना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। इस व्रत को करने से राधा रानी के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की विधिवत पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती ही है साथ ही वैवाहिक जीवन में भी प्रेम बना रहता है।
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ,
राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई,
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...