GST काउंसिल की 52वीं बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। वहीं, बैठक के कुछ फैसलों से कई कंपनियों को झटका भी लग सकता है।आइए जानते हैं आज किन मुद्दों पर आ सकता है फैसला...
शराब से लेकर मिलेट्स पर GST काउंसिल की बैठक में हो सकते हैं बड़े फैसले
GST काउंसिल की आज 52वीं बैठक होनी है. इस बैठक में लिकर कंपनियों को GST के मोर्चे पर राहत मिलने की उम्मीद है।मिलेट प्रोडक्ट्स पर भी GST दरों में कटौती होने की उम्मीद है।बैठक में इसके अलावा कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।जानकारी के मुताबिक, कुछ कंपनियों के लिए GST की बैठक से बुरी खबर भी आ सकती है।लोन के बदले ऑफर की जाने वाली कॉर्पोरेट और बॉन्ड गारंटी देने पर GST लगाने पर फैसला हो सकता है।
GST बैठक में इन पर हो सकता है फैसला
शनिवार को होने वाली GST की बैठक में Liquor कंपनियों को जीएसटी काउंसिल से राहत मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GST काउंसिल शराब इंडस्ट्री को क्लैरिटी देने के लिए मॉलेसीस पर GST को 28% से घटाकर 5% करने पर विचार कर सकती है। जानकारों के मुताबिक, काउंसिल ENA (एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल) पर टैक्सेशन पर केंद्र, राज्यों और इंडस्ट्री को क्लैरिटी दे सकती है।काउंसिल का खपत के लिए अल्कोहलिक शराब को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ENA पर भी टैक्स लगाने का कोई इरादा नहीं है।