ICC World cup 2023 ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और अपने वर्ल्ड कप डेब्यू में ही शतक ठोक दिये. दोनों ने मिलकर 273 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को 82 गेंद पहले ही आसान जीत दिला दी।
डेवन कॉनवे ने 152 रनों की सनसनीखेज पारी खेली
चार साल पहले लॉर्ड्स के मैदान में सबकुछ करने और पूरी जान झोंकने के बाद भी सिर्फ एक नियम ने न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप छीन लिया था। अब चार साल बाद अहमदाबाद ने न्यूजीलैंड ने उसका बदला लेने की शुरुआत की है. वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को चारों खाने चित करते हुए 9 विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने डेवन कॉनवे (152 नाबाद) और रचिन रविंद्र (123 नाबाद) के रिकॉर्डतोड़ शतकों के दम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया और बाकी सभी टीमों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी।
2019 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को कम बाउंड्री जड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा था और मैच टाई होने के बावजूद उसे इंग्लैंड के हाथों वर्ल्ड कप खिताब से महरूम रहना पड़ा था।इस बार वर्ल्ड कप में ये नियम नहीं है लेकिन पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने इस नियम के आधार पर ही इंग्लैंड को हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और 6 छक्के शामिल थे. न्यूजीलैंड ने सिर्फ 36.2 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें 30 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
इंग्लैंड के बल्लेबाज नहीं कर सके धमाका
मोदी स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाना कभी भी आसान नहीं रहा और ये इस बार भी दिखा।इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट पर 12 रन जड़कर धमाकेदार शुरुआत की लेकिन इसका फायदा टीम नहीं उठा सकी. आठवें ओवर में ही मैट हेनरी ने डेविड मलान का विकेट हासिल कर लिया, जबकि तेजी से रन बना रहे जॉनी बेयरस्टो को लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर ने चलता किया।हैरी ब्रूक और मोईन अली भी ज्यादा देर नहीं टिके। दोनों ही स्पिनरों, रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स, के शिकार हुए।
इंग्लैंड ने 22वें ओवर तक सिर्फ 118 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिये थे. वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अकेले डटे रहे। कप्तान जॉस बटलर (43) का साथ उन्हें मिला, जिन्होंने तेजी से रन बनाए।दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई जो बटलर के आउट होने के साथ टूटी।इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका, जबकि जो रूट भी अपनी पारी को शतक में बदल नहीं सके। कीवी गेंदबाजों ने इंग्लैंड पर पूरी तरह लगाम रखी. न्यूजीलैंड के लिए मैच हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये, जबकि सैंटनर और फिलिप्स ने 2-2 विकेट लिये।
कॉनवे और रविंद्र का विस्फोटक अंदाज
न्यूजीलैंड ने ये मैच 82 गेंद पहले ही जीत लिया लेकिन जिस तरह से टीम की शुरुआत हुई थी, उससे ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी।दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही ओपनर विल यंग को सैम करन ने पवेलियन लौटा दिया था।इसका असर न्यूजीलैंड पर नहीं पड़ा क्योंकि युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने वॉर्म अप मैचों की फॉर्म को टूर्नामेंट के पहले मैच में ही सफलतापूर्वक उतारा. 23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी, जिसके बाद कॉनवे ने भी यही अंदाज अपनाया।
दोनों की बैटिंग तो लाजवाब थी ही, उन्हें शाम के वक्त गिरने वाली ओस से भी फायदा हुआ क्योंकि इससे इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए बॉल को ग्रिप करना मुश्किल हो गया।दोनों ने 36-36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और टीम को सिर्फ 20 ओवरों में 154 रन तक पहुंचा दिया। दोनों का हमला इसके बाद भी जारी रहा।दोनों ही बल्लेबाज वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू कर रहे थे और दोनों ने ही शतक जमाकर इसका जश्न मनाया. पहले कॉनवे ने 83 गेंदों में सेंचुरी पूरी की और फिर रविंद्र ने 82 गेंदों में करियर का पहला शतक जमाया। इसके बाद भी दोनों का हमला जारी रहा और 36.2 ओवरों में ही न्यूजीलैंड ने आसान जीत दर्ज कर ली।