Parineeti Chopra Wedding: राघव चड्डा के साथ परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को शादी के पवित्र बंधंन में बंधने जा रही हैं. इस स्पेशल शादी के लिए उनका वेडिंग लहंगा मनीष मल्होत्रा तैयार कर रहे हैं.
Parineeti Chopra Wedding Lehenga: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड (Bollywood) में शादियों की लाइन लग गई है. हर 5 से 6 महीने में किसी ना किसी एक्ट्रेस (Actress) की शादी हो रही हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की भी 24 सितंबर 2023 को शादी होने वाली है. वह आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा (Raghav Chadda) के साथ सात फेरे लेंगी. दोनों की शादी रॉयल थीम (Royal Theme) पर बेस्ड होगी जिसमें राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े काफी सारे नामचीन चेहरे शीर्कत करेंगे. इस खास मौके पर परिणीति का लहंगा मणीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) द्वारा डीजाइन किया गया है. हालांकि अभी ये नहीं पता कि वह लहंगा कैसा दिखता है या कितने का है. मगर वेंडिंग थीम की अगर बात की जाएं तो लहंगा भी काफी रॉयल होने वाला है.
मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के एक जाने-माने ड्रेस डिजाइनर (Dress Designer) हैं. बढ़ी बजट की फिल्मों में, हाई प्रोफाइल शादी-पार्टियों में इनके डिजाइन किए हुए कपड़े काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. करण जौहर (Karan Johar) की ज्यादातर फिल्मों के लिए मनीष ने ही ड्रेस डिजाइन किया है. अगर बात करें परिणीति की, तो मनीष मल्होत्रा इनके काफी करीबी दोस्त भी हैं और परिणीति ने इससे पहले भी कई बार उनके डिजाइन किए हुए कपड़े पहने है. इसके पहले भी कई बॉलीवुड दुल्हनों ने मनीष के डिजीइन किए हुए लहंगे पहने हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वे एस्ट्रेसेस.
इन अभिनेत्रियों ने भी पहना हैं मनीष मल्होत्रा डिजाइन लहंगा
कियारा आडवाणी
जेसलमेर में हाल ही में हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) की शादी का जोड़ा मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था. कियारा ने अपनी शादी पर एम्प्रेस रोज कलर का लहंगा पहना था. इसपर एक खास अंदाज में रोमन आर्कीटेक्चर की डीटेलिंग भी की गई थी. उनकी शादी का जोड़ा रियल स्वरोवस्की क्रिस्टल से बनाया गया था.
करीना के क्लोज फ्रेंड्स की गिनती में मनीष भी आते हैं. जाहीर है कि करीना ने भी अपनी शादी पर मनीष मल्होत्रा डिजाइन का ही पिंक गरारा पहना था. इस पर जरदोजी और फाइन टिला वर्क ने चार चांद लगा दिया था. साथ में गले में अनकट डायमंड चोकर उनकी खूबसूरती को और निखार रहा था.
उर्मिला की शादी काफी ज्यादा प्राइनेट थी. उन्होंने भी मनीष मल्होत्रा डिजाइन का लहंगा कैरी किया था. इस बहुत ही सीम्पल और खास लहंगे पर गुलाब की एम्ब्रॉयड्री की गई थी. यह एक साधारण सिल्क का ब्रोकेड लहंगा था.।