आईपीएल नीलामी से पहले कई टीमों की तरफ से बड़ी चीजें देखने को मिली है। रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों को लेकर भी टीमों ने हैरान किया है। गुजरात टाइटंस ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को जिम्मा सौंप दिया है, वह अगले सीजन कप्तानी करेंगे।
हार्दिक पांड्या के जाने से गुजरात की टीम में कप्तानी के लिए जगह बनी थी और उसे गिल से भरा गया है। शुभमन गिल भी कप्तानी मिलने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कप्तानी मिलने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो पोस्ट किया है।
गिल ने कहा कि कप्तानी से कई बातें जुड़ी होती है, उनमें से प्रतिबद्धता, वफादारी, अनुशासन, कड़ी मेहनत अहम है। मैंने दिग्गजों के नेतृत्व में क्रिकेट खेला है, उनको कप्तानी करते हुए देखकर मुझे सीखने को मिला है, वही आईपीएल में मेरी कप्तानी के लिए मददगार होगा।
शुभमन गिल ने यह भी कहा कि टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनसे भी सीखने को मिलेगा, उन्होंने केन विलियमसन, राशिद खान, मोहम्मद शमी और ऋद्धिमाना साहा का नाम लिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक शुभ शुरुआत हुई है और आप इसमें हमारा समर्थन कीजिये।
उन्होंने कहा कि खेलने वाला हर खिलाड़ी चाहता है कि वह कप्तानी करे, हर किसी का यह सपना होता है और मुझे कप्तानी करने का मौका मिलेगा, इससे काफी ख़ुशी है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हम पहला मैच नहीं खेल लेते, तब तक कुछ समझ नहीं आएगा।
उल्लेखनीय है कि दो साल तक गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या रहे हैं। पांड्या की कप्तानी में एक बार टीम को खिताबी जीत मिली थी। दूसरी बार गुजरात ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार पांड्या को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर अपने साथ जोड़ लिया। 15 करोड़ की राशि में पांड्या को मुंबई ने फिर से शामिल कर लिया।