टीवी के 'चॉकलेटी बॉय' नाम से जाने जाने वाले हुसैन कुवाजेरवाला ने एक समय में 'खतरों के खिलाड़ी' से लेकर 'नच बलिये' तक लगभग सभी रियलिटी शो किए थे। सिर्फ रियलिटी शो ही नहीं 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी', 'हम पांच', 'आशीर्वाद', 'कंगन' और 'कृष्णा अर्जुन' जैसे कई सुपरहिट शो हुसैन के नाम पर थे। लेकिन लंबे वक्त से ये नाम गुमनामी में था। लेकिन अब एक बार फिर से हुसैन टीवी पर वापसी कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट की इस ग्लैमर से जगमगाती हुई इंडस्ट्री में कौन सा चमचमाता स्टार कब फीका पड़ जाए इसका कोई भरोसा नहीं. क्योंकि लोगों को स्टार बनकर चमकने का मौका देने वाली ये दुनिया वक्त आने पर उनकी रंगत छीन भी लेती है। कुछ ऐसा ही हुआ स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘कुमकुम’ के सुमित यानी एक्टर हुसैन कुवाजरवालाके साथ।सीरियल में अपनी भाभी के साथ शादी करने वाला किरदार हुसैन ने कुछ इस तरह से निभाया कि वो लोगों के फेवरेट बन गए।
एक समय था जब चाहे टीवी सीरियल हो या बीवी के साथ डांस रियलिटी शो करना हो, या फिर इंडियन आइडल को होस्ट करना हर जगह हुसैन छाए हुए थे और फिर अचानक वो लाइट कैमरा और एक्शन की दुनिया से गायब हो गए। टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वो अब क्या कर रहे हैं।
सालों बाद सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर होस्ट वापसी करने वाले हुसैन को जब हमने पूछा कि वो इतने सालों से क्यों दूर रहे, तब हुसैन ने कहा कि अब जब आप मुझे ये सवाल पूछ रहे हो, तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि एक समय ऐसा था, जब मैं हर जगह था।मुझे याद है कुमकुम के शूटिंग के साथ मैं बाकी शोज कर रहा था और मेरी वजह से जूही (जूही परमार-हुसैन की को-स्टार) को काफी एडजस्ट करना पड़ता था। लेकिन उन्होंने मुझे सपोर्ट किया।
लगातार काम करने के बाद लिया ब्रेक
हुसैन ने आगे कहा,”मैंने काफी कम उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।शुरुआत में चॉइस नहीं थी और फिर सब कुछ एक्स्प्लोर करने का जुनून था।इतने साल लगातार काम करने के बाद, एक साथ कई प्रोजेक्ट करने के बाद मुझे लगा कि एक ब्रेक लेना चाहिए। लेकिन अब लग रहा है कि ये ब्रेक कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया।पर मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है।इस दौरान कुछ साल मैंने म्यूजिकल थिएटर भी ट्राई किया था. लेकिन मैंने मेरे परिवार को सबसे ज्यादा समय दिया।”
ओटीटी पर भी काम करना चाहते हैं हुसैन
अब इंडियन आइडल से वापसी करने के बाद हुसैन टीवी के साथ साथ ओटीटी पर भी काम करना चाहते हैं।लेकिन उन्हें कोई जल्दी नहीं है। अगर किरदार अच्छा लगे, प्रोजेक्ट पसंद आए, तो ही प्रोजेक्ट को ‘हां’ कह सकते हैं।