भारतीय संगीत के उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। राशिद खान देहांत से एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोक की लहर छा गई है।उस्ताद राशिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे।एक दिग्गज सिंगर का अंत हो गया।
अंगना फूल खिलेंगे… शाहरुख-शाहिद के लिए गाने वाले उस्ताद राशिद खान के ये गीत अमर रहेंगे। मात्र 55 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया छोड़ दी। लेकिन उनके ये गाने आप जब भी सुनेंगे चैन-ओ-सुकूं में कहीं गुम हो जाएंगे।
जब वी मेट फिल्म में उन्होंने शानदार गाना गाया जो उनके करियर की पहचान बन गई।आओगे जब तुम साजना गाना तो सुपर-डुपर हिट रहा। इस गाने को आए डेढ़ दशक हो गया है लेकिन आज भी इसे सुननेवालों की कमी नहीं है।अकेले में, सुकून में, तन्हाई में फैंस के लिए ये गाना किसी सुनहरे तोहफे से कम नहीं है।
शाह रुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' के पॉपुलर सॉन्ग 'अल्लाह ही रहम' को उस्ताद राशिद खान ने ही गाया था।
राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते कुछ दिनों से राशिद वेंटिलेटर पर भी मौजूद थे। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और राशिद ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कल होगा राशिद खान का अंतिम संस्कार। कल यानी 10 जनवरी को उस्ताद राशिद खान का अंतिम संस्कार कोलकाता में ही किया जाएगा।