बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।हालांकि पिछले कुछ सालों से उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने लंबा ब्रेक ले लिया और वह फिलहाल अपनी फैमिली पर फोकस कर रहे हैं।
आमिर की बेटी इरा खान ने 3 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से कोर्ट मैरिज की। इस दौरान आमिर खान की दोनो पत्नियां रीना दत्त और किरण राव नजर आईँ। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर किस वजह से आमिर और किरण की 15 साल की शादी टूटी थी।
आमिर खान ने 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लिया था। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से शादी की। दोनों इस रिश्ते से काफी खुश थे लेकिन इसके बावजूद 15 साल बाद तलाक ले लिया। आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी वजह का खुद खुलासा किया था।
आमिर खान ने किरण से हुए तलाक की वजह बताते हुए कहा था, 'मैं और किरण एक फैमिली हैं। हम दोनों हमेशा एक दूसरे के साइ़ड में रहने वाले हैं। हम साथ काम कर रहे थे, पास भी थे लेकिन अब हम पति-पत्नी नहीं थे। इसी वजह से हमने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। एक दूसरे के लिए इज्जत और प्यार, शादी जैसी संस्था के कारण हम दोनों ने इतना बड़ा फैसला लिया।'
आमिर खान ने भी बताया कि, 'बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं कि जब मैंने रीना दत्ता से तलाक लिया था तो उसकी वजह किरण थी। लेकिन यह सच नहीं है हम दोनों की मुलाकात बहुत बाद में हुई। हम दोनों पहले से एक दूसरे को नहीं जानते थे और हम दोनों बहुत टाइम बाद अच्छे दोस्त बने थे। लोगों को सच क्या है ये समझाना बहुत मुश्किल है।' बता दें कि, आमिर खान और किरण राव ने 2021 में तलाक ले लिया था।