वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर कोई भी यकीन नहीं कर पाया। श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए, लेकिन अंपायर ने उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया। अंपायरों ने कहा कि मैथ्यूज आउट हो चुके हैं। अंपायर और मैथ्यूज के बीच काफी देर तक बहस होती रही, लेकिन अंत में उन्हें वापस जाना पड़ा। मैथ्यूज टाइम आउट हो गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ।
पहले पूरा मामला समझते हैं।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पारी के 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा कैच आउट हुए। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज को बल्लेबाजी के लिए आना था। वह मैदान में आए, लेकिन उनके हेलमेट की पट्टी सही नहीं थी। ऐसे में वह सही हेलमेट का इंतजार करते रहे और जब सही हेलमेट आया तो वह गेंद खेलने के लिए तैयार हुए। तब तक बांग्लादेश की टीम उनके खिलाफ टाइम आउट की अपील कर चुकी थी और अंपायरों ने उन्हें वापस जाने को कह दिया।
मैथ्यूज यह सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने अंपायरों से वजह पूछी तो उन्हें पता चला कि क्रीज में आने में उन्हें काफी देरी हो गई और वह टाइम आउट हो चुके हैं। इसके बाद मैथ्यूज और अंपायरों के बीच काफी बहस हुई। मैथ्यूज ने विपक्षी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन से भी बात की, लेकिन शाकिब भी अपनी अपील वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुए। ऐसे में मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन जाना पड़ा। धनंजय डिसिल्वा बल्लेबाजी के लिए आए तो श्रीलंकाई पारी आगे बढ़ी।
क्या कहता है नियम?
क्रिकेट के नियम बनाने वाले मिरिलिबोन क्रिकेट क्लब के अनुसार विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाला बल्लेबाज टाइम आउट हो जाएगा। वहीं, वनडे विश्व कप 2023 के नियम के अनुसार विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर गेंद खेलनी होती है।
दरअसल ,मैदान पर मैथ्यूज़ ग़लत हेलमेट लेकर पहुंच गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने टीम डकआउट में इशारा किया कि उनके लिए दूसरा हेलमेट लाने के लिए कहा, इन सबके बीच समय ज्यादा हो गया था. जिसके कारण अंपायर ने मैथ्यूज से इस बारे में बात की. वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेशी खिलाड़ी इस बात से खुश नहीं थे. उन्होंने अंपायर से time-out की अपील की जिसके बाद अंपायर ने बांग्लादेश के अपील को स्वीकार कर लिया और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया।
*खेल भावना हुई तार- तार*
शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर उसे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में खेल भावना तार तार हुई. एंजेलो मैथ्यूज को पहले तो टाइम आउट दिया गया, फिर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया. खेल भावना को यहां ठेस पहुंची है. विश्व कप के इतिहास में आज का दिन यानी 6 नवंबर 2023 इस विवाद के लिए याद रखा जाएगा।
फोर्थ अंपायर ने समझाया पूरा मामला
श्रीलंका की पारी खत्म होने के बाद फोर्थ अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने ब्रॉडकास्टर से बात की. उन्होंने नियम और प्लेइंग कंडीशंस के बारे में समझाया और फिर सबसे अहम बात बताई. होल्डस्टॉक ने बताया कि मैथ्यूज पहले ही देरी कर चुके थे और उसके बाद ही ये अपील हुई. उन्होंने बताया कि किसी बल्लेबाज के आउट होने पर नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होता है. एंजेलो मैथ्यूज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हेल्मेट का मसला आने से पहले ही मैथ्यूज के 2 मिनट पूरे हो चुके थे और वो तैयार नहीं थे।
होल्डस्टॉक ने आगे बताया कि टीवी अंपायर (थर्ड अंपायर) इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखता है जो किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद 2 मिनट का टाइमर शुरू करता है. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज तैयार नहीं होता है तो टीवी अंपायर इसके बारे में मैदानी अंपायर को बताता है. हालांकि फोर्थ अंपायर ने ये भी साफ किया कि फील्डिंग टीम के कप्तान को ही इसके लिए अपील करनी होती है. उन्होंने साथ ही सभी बल्लेबाजों को सलाह भी दी कि उन्हें पहले ही अपने सभी इक्विपमेंट की जांच कर लेनी चाहिए और 15 सेकेंड पहले ही तैयार हो जाना चाहिए ताकि ऐसी स्थिति न बने।
*इस विवाद पर लोगो की प्रतिक्रिया*
सोशल मीडिया पर कुछ लोग एंजेलो मैथ्यूज को आउट दिए जाने को सही बता रहे हैं। उनका कहना है कि मैथ्यूज काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्हें तीन मिनिट के भीतर गेंद खेलने वाले नियम की जानकारी होनी चाहिए थी। अगर उन्हें खराब हेलमेट को बदलना था, तो उसके लिए अंपायर की इजाजत लेनी चाहिए थी।
हालाकि, बहुत से लोग मैथ्यूज के पक्ष में है। उनका कहना है कि मैथ्यूज सही समय पर क्रीज पर पहुंच गए और वह गेंद खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन हेलमेट की स्ट्रिप टूटना एक इत्तफाक था, जो किसी के भी साथ हो सकता है। ऐसे में अंपायर को तय करना था कि बल्लेबाज वाजिब कारण के चलते तीन मिनिट के भीतर गेंद के लिए तैयार नहीं हो पाया, तो उसे टाइम आउट न दिया जाए।
पूरे मैच में माहोल फ्रेंडली नहीं रहा, खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए हाथ।
बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मैच के बाद एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। जीत के बाद बांग्लादेश की टीम और श्रीलंका की टीम के खिलाफ एक दूसरे के सामने नहीं आए।हालांकि शाकिब ने मैदान पर मौजूदा श्रीलंका के दो सपोर्ट स्टाफ से जरूर हाथ मिलाकर औपचारिकता पूरी की।
एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट दिए जाने के बाद माहौल ऐसा था कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया. क्रिकेट के मैदान पर ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है।इस वाकये से ऐसा लगा जैसे यह खेल का नहीं जंग का मैदान है।
मैच के बाद शाकिब अल हसन ने दिया बड़ा बयान
शाकिब अल हसन ने इस पूरी घटना
शाकिब ने मैच के बाद कहा, '' मैथ्यूज को आउट करने के लिए अपील के बारे में मेरे एक खिलाड़ी ने मुझे आकर बताया कि अभी हम अपील करें तो उन्हें आउट दिया जाएगा।मैंने अंपायर से जाकर कहा कि उन्हें आउट दिया जाए तो अंपायर ने पूछा कि आप पक्का ऐसा करना चाहते हैं तो मैंने कहा कि अगर यह नियमों में है तो उन्हें आउट दिया जाए।हम एक युद्ध में हैं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो हमारी टीम को जिताने के लिए मुझे करना होगा. यह सही या गलत, इसको लेकर हमेशा चर्चा होती रहेगी लेकिन मैंने वही किया, जो नियमों में था।''
खेल भावना पर शाकिब ने कहा- 'अगर ऐसा है, तो ICC को इस पर गौर करना चाहिए और नियम को बदल देना चाहिए।' खुद को मैथ्यूज की जगह रखिए और बताइए यदि आप के साथ ऐसा होगा तो कैसा फील करेंगे? इस सवाल के जवाब में शाकिब ने कहा, 'मैं सावधान रहूंगा और यह मेरे साथ नहीं होगा।'
मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज का बयान
श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज ने शाकिब के बयान को गलत ठहराते हुए दावा किया है, 'मैं टाइम खत्म होने से पहले खेलने के लिए तैयार था। मेरे पास क्रीज तक पहुंचने और खुद को तैयार करने के लिए 2 मिनट थे और मैं तैयार था। उसके बाद की घटना क्रिकेट उपकरण की खराबी थी। मुझे नहीं पता तब कॉमनसेंस किस ओर जा रहा था, क्योंकि जो शाकिब और बांग्लादेश ने किया, वह अपमानजनक है।'
मैथ्यूज ने कहा- 'शाकिब ने जो किया वह शर्मनाक है। ऐसा शायद ही कोई टीम करेगी। शाकिब और बांग्लादेश की हरकत बेहद शर्मनाक है। अगर वे इस तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो यह बेहद शर्मनाक है। मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती। मैंने उनसे अपील वापस लेने को भी कहा, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।'
इस पूरी घटना पर आगे भी विवाद होना तय है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ।