'बिग बॉस 17' में इन दिनों घरवालें के बीच जमकर ड्रामेबाजी हो रही है। घरवाले एक दूसरे के साथ खूब बहस करते नजर आ रहे हैं। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन्स के बाद भयंकर झगड़ा देखने को मिला। वहीं कैप्टेंसी टास्क भी हुआ। उसके पहले एक बार फिर समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को परेशान करते नजर आए।
अभिषेक कुमार की मेंटल हेल्थ का मजाक भी उड़ाया गया। ऐसे में परेशान होकर अभिषेक ने चिंटू को अनजाने में थप्पड़ मार दिया और उनको सजा के तौर पर कैप्टेंसी टास्क से आउट कर दिया गया। वहीं अंकिता लोखंडे टास्क जीतकर घर की नई कैप्टन बन गई हैं।
बीते एपिसोड में समर्थ ने मन्नारा से आयशा के लिए मुनव्वर के एक्शन्स के बारे में बात की। इसके अलावा वह अभिषेक और आयशा के बारे में भी बात करते नजर आते हैं। इसके बाद अरुण कंटेस्टेंट विक्की और अंकिता से मस्ती मजाक करते दिखाई देते हैं। अरुण उनके रिश्ते को लेकर भी बात करते हैं।
समर्थ कहते हैं कि उन पर आरोप लगा था कि वह 14 दिन लेट आए हैं। इसका स्टैम्प भी लगा था। यहीं से अभिषेक उनकी बातों में कूदते हैं और फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। अभिषेक कंटेस्टेंट समर्थ को लुच्चा कहते हैं। वहीं समर्थ गुस्से में अभिषेक के क्लॉस्ट्रोफोबिक और मेंटल वाली बात उठाते हैं। इस बात से अभिषेक ट्रिगर्ड हो जाते हैं।
इस लड़ाई में ईशा मालवीय भी आ जाती हैं और समर्थ का साथ देने लग जाती हैं। इसके बाद अभिषेक एक साइड और दूसरे साइड में समर्थ, अंकिता और ईशा होते हैं। अभिषेक कैमरे पर जाकर कहते हैं कि बिग बॉस मुझे पोक किया जा रहा है और अगर मेरा हाथ उठ गया तो आप समझ लेना।
लड़ाई के दौरान अभिषेक कंटेस्टेंट ईशा को गाली देते हैं। ऐसे में समर्थ को गुस्सा आता है और वो अभिषेक के मुंह पर हाथ रख देते हैं। दूसरी तरफ अभिषेक भी भड़क जाते हैं और वह अनजाने में समर्थ को चांटा मार देते हैं। वहीं ईशा और अंकिता कैमरे पर कहती हैं- बिग बॉस हम यहां सेफ फील नहीं कर रहे हैं।
बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि टास्क में अभिषेक हिस्सा नहीं लेंगे। इस टास्क में तीनो एक्स कैप्टन घर का नया कप्तान बनाएंगे। सभी को पांच राउंड में उन तीनों को मनाना है कि वह उन्हें कप्तान बनाए और राउंड के आखिरी में न निकालें और वह इसके लिए क्यों डिजर्विंग हैं। वहीं विक्की कंटेस्टेंट मुनव्वर से उन्हें या फिर अंकिता को कैप्टन बनाने के लिए कहते हैं। फिर तीनों मिलकर समर्थ को निकाल देते हैं। पांचवे राउंड में विक्की को आउट किया जाता है और अंत में अंकिता कैप्टन बन जाती हैं।