अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के लिए पूरा देश राममय हो चुका है। ऐसे में एक युवक ने अनोखे अंदाज में अपनी भक्ति का टैलेंट दिखाया है। युवक ने पार्ले-जी बिस्किट का उपयोग करके राम मंदिर की गजब की रेप्लिका बनाई है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
पश्चिम बंगाल के एक युवक ने 20 किलो पार्ले-जी बिस्किट का उपयोग करके राम मंदिर की एक शानदार रेप्लिका बनाई है।राम मंदिर की 4 बाई 4 फीट की रेप्लिका बनाने में उन्हें पांच दिन लगे। हालांकि, इस रेप्लिका में बिस्किट के अलावा थर्मोकोल, प्लाईवुड और गोंद का भी इस्तेमाल किया गया है।
राम मंदिर की इस बेहद खूबसूरत रेप्लिका ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रखा है। 26 लाख से अधिक यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया है, बहुत ही शानदार. गजब का टैलेंट है भाई. वहीं, दूसरे का कहना है, आपके टैलेंट की जितनी भी तारीफ करूं वो कम होगी।हालांकि, कई यूजर्स ने युवक को एक सलाह देते हुए लिखा है कि सबकुछ बढ़िया है, पर इस तरह से खाने की बर्बादी न करें।