अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान श्री राम के बाल स्वरूप को मंदिर में विराजमान किया जाएगा। राममंदिर का दर्शन 22 जनवरी को वही लोग करने जा सकेंगे, जिनको निमंत्रण भेजा गया है, या वह अयोध्या के निवासी हैं।
22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में दोपहर 12:20 बजे रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होगी।गर्भगृह में रामलला की जिस मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होनी है, उसका वजन लगभग 200 किलोग्राम है। प्रतिमा रामलला के पांच वर्ष के बालक की स्वरूप है, जो कि 18 जनवरी को गर्भगृह में खड़ी हो जाएगी।
प्राणप्रतिष्ठा की विधि 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी।16 जनवरी को प्रायश्चित एवं कर्म कुटी पूजन होगा. 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश होगा।18 जनवरी शाम को तीर्थ पूजन और जल यात्रा निकाली जाएगी।अनुष्ठान में 121 आचार्य मौजूद रहेंगे।इस अनुष्ठान के संयोजक गणेश्वर शास्त्री और आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे।
प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर की नदियों का जल लाया गया है।अतिथियों के लिए 8000 कुर्सियां मंदिर परिसर में लगाई जाएंगी। 20 और 21 जनवरी को दर्शन बंद होगा। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय ने बताया किरामलला की वर्तमान मूर्ति को भी नए मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा।