प्रोटीन का पावरहाउस माना जाने वाला अंडा सेहत के लिए तो लाभकारी होता है ही, साथ ही यह सौंदर्य का भी उतने ही बेहतरीन तरीके से ख्याल रखता है। खासतौर से, बालों को मजबूती प्रदान करने, रूसी से निजात पाने और बालों में नई चमक देने के लिए अंडे का प्रयोग किया जा सकता है। दरअसल, अंडे में प्रोटीन के अतिरिक्त कई तरह के पोषक तत्व, मिनरल्स, बायोटिन व बी कॉम्प्लेक्स आदि पाया जाता है जो बालों के लिए बेहद लाभकारी है। तो चलिए जानते हैं अंडे की मदद से बनने वाले कुछ बेहतरीन हेयरपैक्स के बारे में-
सामान्य बाल
अगर किसी व्यक्ति के बाल सामान्य है तो वह अंडे का प्रयोग आॅलिव आॅयल के साथ कर सकता है। इसके लिए एक बर्तन में अंडे और ऑलिव ऑयल को मिलाकर अच्छे से फेंट लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। पूरे बालों में एगमास्क लगाने के बाद करीबन 20 मिनट तक इसे यूं ही छोड़ दें। अंत में ठंडे पानी से बालों को धोएं। आप इसके बाद फिर अपने बालों को शैंपू और कंडीशन कर लें। आप सप्ताह में दो बार यह हेयरमास्क लगा सकते हैं।
रूखे बाल
जिन लोगों के बाल रूखे होते हैं, उन्हें अंडे की जर्दी का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। अंडे की जर्दी बालों को कंडीशन करने के साथ उसे मुलायम व चमकदार बनाता है। इस हेयरमास्क को लगाने के लिए एक कटोरे में अंडे की जर्दी और जैतून के तेल को अच्छे से फेंटकर मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को अच्छे से अपने पूरे बालों पर लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें। मिश्रण के सूख जाने पर बालों को ठंडे पानी, शैंपू और कंडीशनर से धो लें। इस मास्क का इस्तेमाल करने से रूखे बालों की समस्या तो दूर होगी ही, साथ ही उनकी ग्रोथ भी अच्छी होगी।
तैलीय बाल
गर्मी के मौसम में तैलीय बालों में काफी चिपचिपापन और गंदगी होती है। ऐसे में एगव्हाइट का इस्तेमाल करने से अतिरिक्त आॅयल का स्त्राव तो कम होता है ही, साथ ही स्कैल्प की गहराई से सफाई होती है। इसके लिए एक कटोरे में अंडे का सफेद हिस्सा और जैतून का तेल डालकर फेंट लें और अच्छे से मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों पर अच्छे से लगाएं और 20 मिनट के लिए सूखने दें। जब यह सूख जाए, तो आप बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।
करनी हो हेयरग्रोथ
कुछ लोगों के बाल बिल्कुल भी नहीं बढ़ते या उनकी ग्रोथ बेहद कम होती है। ऐसे लोगों के लिए अंडे का प्रयोग एलोवेरा के साथ करना अच्छा रहता है। जहां अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती देने के साथ हेयरफाॅल की समस्या को दूर करता है, वहीं एलोवेरा जेल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों के विकास में सहायक होते हैं। इस पैक को बनाने के लिए दो अंडे का सफेद हिस्सा लेकर उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और करीबन 45 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। फिर इसे ठंडे पानी से बालों को धोने के बाद शैंपू और कंडीशन कर लें। आप सप्ताह में एक या दो बार यह पैक लगा सकते हैं।
दूर करे हेयरफाॅल
अगर आप बालों के झड़ने के कारण परेशान रहते हैं तो अंडे का प्रयोग मेंहदी के साथ करें। इससे बालों का झड़ना तो बंद होगा ही, साथ ही बालों में नई चमक आएगी। इतना ही नहीं, मेंहदी के प्रयोग के कारण स्कैल्प को ठंडक भी मिलेगी। इस प्रकार गर्मी के मौसम में इस हेयरपैक का इस्तेमाल करना अच्छा आॅप्शन हो सकता है। इस हेयरपैक को बनाने के लिए सुबह मेहंदी पाउडर में थोड़ा पानी मिलाएं। अब मेथी के बीज को पीस लें और मेहंदी के पाउडर में अंडे की जर्दी के साथ मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को अपने बालों पर व स्कैल्प पर लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद अपने बालों को हल्के शैंपू और ठंडे पानी से धो लें और बाद में बालों पर कंडीशनर लगा लें।
मिलेगा पोषण
जिस प्रकार आपकी इनरहेल्थ को पोषण की जरूरत होती है, ठीक उसी प्रकार आपकी स्किन व बाल भी पोषण मांगते हैं। अगर अंडे का प्रयोग केले के साथ किया जाए तो इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है। केले में प्रचुर मात्रा में पोटैशियम और विटामिन-बी होता है और इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण भी मौजूद हैं। यह पैक बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक केले को अच्छी तरह से मसल लें। अब इसमें एक पूरा अंडा और जैतून का तेल डालकर अच्छे से मिश्रण तैयार कर लें। इस फेस पैक को अपने बालों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर बालों को ठंडे पानी व शैंपू से धोकर कंडीशन कर लें।