
जैसे ही मौसम बदलने लगता है, स्किन की जरूरतें भी बदलने लगती है। मौसम में बदलाव कपड़ों व खानपान से लेकर स्किन केयर तरीकों में भी बदलाव लेकर आता है। अब जब मौसम में तपिश बढ़ने लगी है तो जरूरत है कि स्किन की केयर भी उसी तरह की जाए। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो गर्मियों के मौसम में रूखी स्किन के लिए एकदम परफेक्ट हैं-
पपीता फेस पैक
पपीता एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जो डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालता है। साथ ही साथ यह रूखी स्किन के माॅइश्चर को भी बैलेंस करने का काम करता है। इसलिए रूखी स्किन की महिलाएं पपीते का फेस पैक चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके इस्तेमाल के थोड़ा सा पपीता लेकर उसे अच्छी तरह मैश करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। अगर यह चेहरे से टपक रहा हो तो आप इसके उपर थोड़ा काॅटन रख लें। करीबन बीस मिनट इसे लगा रहने दें और फिर साफ पानी की मदद से इसे क्लीन करें।
अगर आप चाहें तो पपीते के साथ अनानास का प्रयोग करके भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए पपीते को मैश करने के बाद उसमें थोड़ा सा अनानास का रस मिलाएं और फिर उसे चेहरे पर अप्लाई करें। वहीं अगर आप इसे बतौर एक्सफोलिएटर इस्तेमाल करना चाहती हैं तो पपीते के पल्प में शहद व ओटमील मिलाकर अप्लाई करें।
दही फेस पैक
दही का फेस पैक स्किन की नमी को बरकरार रखने के साथ-साथ डल स्किन में नई जान डालता है। साथ ही साथ यह स्किन को लाइटन व ब्राइटन भी करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो टेबलस्पून दही में एक टेबलस्पून शहद डालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब यह सूख जाए तो प्लेन पानी की मदद से इसे साफ करें। वैसे आप चाहें तो दही में आलिव आयल व एवोकाडो मिलाकर भी एक बेहतरीन फेस पैक तैयार कर सकती है।
एलोवेरा व खीरा पैक
एलोवेरा की पत्ती तोड़कर सबसे पहले उसमें से ताजा जेल निकालें। अब खीरे को कद्दूकस करके उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर करीबन आध्ेा घंटे के लिए छोड़ दें। अब पानी की मदद से स्किन को साफ करें। आप सप्ताह में तीन से चार बार इसका प्रयोग कर सकती हैं। एलोवेरा व खीरा दोनों ही स्किन को ठंडक प्रदान करते हैं, इसलिए गर्मियों में आप बेफिक्र होकर इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चंदन फेस पैक
स्किन की खूबसूरती को निखारने के लिए चंदन का इस्तेमाल कई तरह के ब्यूटी प्राॅडक्ट्स में किया जाता है। तो क्यों न आप भी इसका इस्तेमाल करके अपनी स्किन के नेचुरल ग्लो को बरकरार रखें। इस फेस पैक को बनाने के लिए तीन टेबलस्पून चंदन पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में साफ पानी से चेहरे को वाश करें। यह फेस पैक गर्मियों के लिए एक बेहतरीन फेस पैक माना गया है। दरअसल, चंदन स्किन को ठंडक पहुंचाता है।
ओट्स व खीरा फेस पैक
जहां ओट्स रूखी स्किन को हील करता है, वहीं खीरा नेचुरल टोनर होने के साथ-साथ स्किन को कूलिंग इफेक्ट भी देता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए तीन चम्मच ओट्स लेकर उसमें एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच दही डालकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो नार्मल पानी से चेहरे को साफ करें।
पुदीना फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए पुदीने की कुछ पत्तियां लेकर उसे पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा गर्म पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इसमें एक चुटकी हल्दी डालकर मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। करीबन 15 मिनट बाद चेहरे को धोएं। यह फेस पैक रूखी स्किन की सभी समस्याओं को दूर करता है।
बादाम व गुलाब जल फेस पैक
बादाम में मौजूद विटामिन ई स्किन को रूखा होने से बचाता है। इसलिए रूखी स्किन के लिए इसे काफी अच्छा फेस पैक माना गया है। इस पैक को बनाने के लिए पहले दस से बारह बादाम को रातभर पानी में भिगो दें। अगले दिन उसे मिक्सी में पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। कुछ देर इसे यूं ही लगा रहने दें। अंत मंे साफ पानी से स्किन की सफाई करें।
टमाटर व शहद फेस पैक
टमाटर का पैक स्किन के माॅइश्चर को तो बरकरार रखता है ही, साथ ही सनटैन आदि से भी छुटकारा दिलाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए टमाटर का पल्प लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। अब हल्के गुनगुने पानी की मदद से चेहरे को साफ करें।