अमूमन महिलाएं अपनी स्किन के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। इससे बाल जड़ से निकल जाते हैं और स्किन भी एकदम स्मूद दिखती है। लेकिन कुछ महिलाओं को वैक्सिंग करवाने के कुछ समय बाद स्किन पर दाने नजर आते हैं। जिसके कारण वह परेशान हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आप इन आसान टिप्स को अपनाकर इन दनों से निजात पा सकती हैं-
जानिए कारण
कुछ महिलाएं सोचती है कि प्राॅडक्ट के खराब होने के कारण त्वचा पर दाने निकले हैं। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। दरअसल, बाल त्वचा के रोमछिद्रों में होते हैं और जब वैक्सिंग के जरिए उन्हें खींचकर बाहर निकाला जाता है, तो त्वचा पर दबाव पड़ता है। कई बार त्वचा पर सूजन आने लगती है। यह सूजन एक या दो दिन में कम हो जाती है और कई बार स्किन पर दानों की समस्या भी शुरू होती है।
करें एलोवेरा का इस्तेमाल
एलोवेरा की सूदिंग प्राॅपर्टीज से हर कोई वाकिफ है। जब इसका प्रयोग किया जाता है तो स्किन को ठंडक भी मिलती है और स्किन पर दबाव भी कम होता है। एलोवेरा सूजन को कम कर वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली से राहत दिलाता है। यह वैक्सिंग के बाद त्वचा के रूखेपन को दूर कर हाइड्रेट करता है। इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा का एक पत्ता लेकर उसे बीच में से तोड़ लें और फिर उसका जेल निकाल लें। अब इस जेल को वैक्सिंग कराने के बाद अपनी त्वचा पर लगाएं और रात भर के लिए यूं ही छोड़ दें। अगली सुबह स्किन साफ करें।
टी-ट्री ऑयल का कमाल
अगर आपके पास टी-ट्री ऑयल है तो आप उसकी मदद से भी वैक्सिंग के बाद स्किन पर हुए दानों से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो संक्रमण से बचाते हैं। यह त्वचा को जल्दी ठीक करने में भी मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए टी-ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदें लेकर उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इस तेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं और हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें। ऐसा करने से तेल स्किन के भीतर तक चला जाएगा। बेहतर होगा कि आप रात को सोने से पहले इस आॅयल का प्रयोग करें।
विनेगर भी है काम का
सेब के सिरके का प्रयोग किचन से लेकर कई सौंदर्य समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है। अगर आपको वैक्सिंग के बाद स्किन पर दाने हो गए हैं तो विनेगर का प्रयोग एक अच्छा आप्शन हो सकता है। इसके एस्ट्रिंजेंट और एंटीसेप्टिक गुण वैक्सिंग के बाद दानों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह त्वचा का पीएच स्तर संतुलित करता है और सूजन दूर करता है। इसके इस्तेमाल के लिए सेब के सिरके में बराबर मात्रा में पानी मिलाएं। अब रूई की मदद से इसे त्वचा पर अप्लाई करें। करीबन दस मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें और फिर स्किन को पानी की मदद से धो लें।
नारियल का तेल
नारियल के तेल के लाभों के बारे में जितना भी कहा जाए, कम ही है। कभी यह मेकअप रिमूवर के रूप में काम करता है तो कभी स्किन को हाइडेट करता है। इतना ही नहीं, स्किन पर हुए दानों को भी दूर करने में यह कारगर है। यह सूजन को दूर कर लाल हुई त्वचा को राहत पहुंचाता है। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज भी करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण वैक्सिंग के बाद त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए वैक्सिंग के बाद पहले अपनी स्किन को साफ करंे और फिर नारियल तेल लगाएं। आप वैक्सिंग के बाद तो नारियल तेल का प्रयोग करें ही, साथ ही हर बार नहाने से पहले भी अपनी त्वचा पर नारियल तेल लगाएं। इससे आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी बनी रहेगी।
इसका भी रखें ध्यान
इन घरेलू उपायों के अतिरिक्त भी आप कुछ बातों का ख्याल रखकर अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं। सबसे पहले तो वैक्सिंग से पहले घर पर ही स्किन को एक्सफोलिएट करें। अगर आप स्किन को एक्सफोलिएट नहीं कर सकते तो कम से कम वैक्सिंग से पहले क्लींजर की मदद से अतिरिक्त तेल व धूल आदि साफ कर लें। तेल व धूल आपके रोमछिद्र को बंद कर सकते हैं, जिससे बाद में समस्या होने लगती है। वैसे इसके अतिरिक्त वैक्सिंग से पहले हल्के गुनगुने पानी से नहाना भी अच्दा विचार है।
आजकल मार्केट में कई तरह की वैक्सिंग मौजूद है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी स्किन के अनुरूप सही वैक्स का चयन करें। इसके लिए किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद लें।
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान वैक्सिंग करवाने से बचना चाहिए। इस दौरान स्किन काफी सेंसेटिव हो जाती है, जिससे दर्द व दाने होने की संभावना अधिक होती है। वैसे इस दौरान थ्रेडिंग आदि भी नहीं करवाना चाहिए।