अमूमन महिलाएं अपनी स्किन की रंगत निखारने के लिए फेशियल करवाती हैं। इससे स्किन की गंदगी दूर होने के साथ-साथ स्किन में ग्लो भी आता है। लेकिन अगर आप सोचती हैं कि फेशियल से सिर्फ स्किन खूबसूरत होती है तो आप गलत है। दरअसल, फेशियल से आपको अन्य भी कई लाभ होते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
तनाव को कहे अलविदा
भागदौड़ भरी जिन्दगी में इस कदर व्यस्त रहते हैं कि उनके जीवन में सिर्फ और सिर्फ तनाव ही पसरा रहता हे। लेकिन अगर आप फेशियल नियमित अंतराल पर करवाती हैं तो इससे रिलैक्स होने का मौका मिलता है। दरअसल, चेहरे पर सैकड़ों दबाव बिंदु होते हैं, जो शरीर में विभिन्न प्रणालियों से जुड़े हैं। जब इन दबाव बिंदुओं की मालिश की जाती है, तो आपका शरीर इस पर प्रतिक्रिया करता है। इतना ही नहीं, फेशियल के दौरान आपके दिमाग में और कुछ नहीं चल रहा होता, जिसके कारण आप खुद को मेंटली रिलैक्स महसूस करते हैं।
स्किन की गहरी सफाई
यूं तो हर व्यक्ति अपनी स्किन को साफ करने के लिए हर दिन अपना फेस वॉश करता है। इससे चेहरे की उपरी परत की सफाई तो हो जाती है, लेकिन स्किन के भीतर की परत में गंदगी जमा होती रहती है, लेकिन अगर आप सच में स्किन को भीतर से साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए फेशियल करवाना अच्छा रहता है। फेशियल के दौरान स्क्रबिंग से डेड स्किन सेल्स निकाले जाते हैं। वहीं आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को खोलने और त्वचा को अच्छी तरह से साफ करने के लिए भाप का उपयोग करते हैं। इस प्रकार स्किन की गहरी सफाई करने में फेशियल की मदद ली जा सकती है।
हमेशा जवां-जवां
हमेशा खूबसूरत दिखने की चाह तो हर व्यक्ति की होती है, लेकिन इसके लिए कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करने के स्थान पर फेशियल करवाएं। फेशियल से त्वचा की अच्छे से मसाज होती है, जिसके कारण त्वचा में कसाव आता है। इतना ही नहीं, इससे कोलेजन के विकास में भी मदद मिलती है और त्वचा जवां लगने लगती है।
समस्याएं होती हैं कम
अगर किसी के चेहरे पर कील-मुंहासे हों या व्हाइटहेड्स हों तो इससे स्किन का प्राकृतिक निखार कहीं खो जाता है। लेकिन अगर ऐसे में फेशियल की मदद ली जाएं, तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। हालांकि फेशियल करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी स्किन के अनुरूप ही इसका चयन करें। इतना ही नहीं, फेशियल करवाने से डार्क सर्कल्स आदि की समस्या भी दूर होती है।