टमाटर को इस्तेमाल यूं तो लोग भोजन में करते हैं। यह सच है कि टमाटर का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है, लेकिन इसका प्रयोग सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। टमाटर जहां एक ओर सेहत का ख्याल रखता है, वहीं दूसरी ओर इसके ब्यूटी बेनिफिट्स भी कम नहीं है। अगर आप इसका सही तरह से इस्तेमाल करते हैं तो कई तरह की सौंदर्य समस्याओं से निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं टमाटर की मदद से बनने वाले कुछ बेहतरीन फेस पैक्स के बारे में-
ऐसे करता है काम
टमाटर में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। सबसे पहले तो इसमें एंटी-आॅक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन डैमेज को प्रोटेक्ट करने का काम करते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें कुछ एंटी-एजिंग तत्व भी होते हैं, जो फाइन लाइन्स, झुर्रियों, एज स्पाॅट्स आदि को दूर करने में मदद करते हैं। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन व विटामिन सी कई मायनों में स्किन के लिए लाभकारी है। इतना ही नहीं, टमाटर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है तथा डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालकर पोर्स को टाइटन करता है।
एक्ने से छुटकारा
जिन लोगों की स्किन पर एक्ने हैं, वह इस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आधे टमाटर का पल्प निकालकर उसमें एक चम्मच जोजोबा आॅयल और तीन से पांच बूंदे टी टी आॅयल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीबन दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में पहले गुनगुने पानी से चेहरा धो दें और फिर ठंडे पानी से फेस धोएं। आप इस मिश्रण को दिन में दो से तीन बार अप्लाई करें।
ब्लैकहैड्स से निजात
अगर आपकी स्किन के ब्लैकहेड्स से निजात पाना चाहते हैं तो टमाटर को ओट्स के साथ मिक्स करके अप्लाई करें। इस पैक को बनाने के लिए एक टेबलस्पून दही में एक से दो टेबलस्पून टमाटर का पल्प मिक्स करें। अब इसमें एक टेबलस्पून ओट्स मिक्स करते चले जाएं। इसे हल्का सा गर्म करके अच्छी तरह मिक्स करें। जब यह ठंडा हो जाए तो चेहरे पर लगाकर पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में पानी से स्किन को साफ करें। आप इस पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर हों डार्क सर्कल्स
आज के समय में लोग जिस तरह अपना अधिकतर समय स्क्रीन पर बिताते हैं, उसके कारण डार्क सर्कल्स की समस्या होने लगती है। डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए एक टीस्पून टमाटर के रस में एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब आप इसे अपने आंखों के नीचे लगाएं और दस मिनट तक सूखने दें। आप इस पैक को सप्ताह में एक या दो बार लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
रूखी स्किन के लिए पैक
रूखी स्किन की समस्याओं को दूर करने में टमाटर बेहद सहायक है। इसके लिए आप पहले एक टमाटर का रस निकालें। अब इसमें एक टीस्पून आॅलिव आॅयल मिक्स करें और चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा वाॅश करें।
निखारनी हो रंगत
अगर आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट फेयरनेस लाना चाहते हैं तो इसके लिए टमाटर से बने इस पैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक टमाटर का पल्प निकालकर उसमें हल्दी पाउडर व चंदन पाउडर मिक्स करें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में गुनगुने पानी से चेहरा वाॅश करें।
आॅयली स्किन की परेशानी
गर्मी के मौसम में आॅयली स्किन को काफी परेशानी होती है। इस मौसम में स्किन से अधिक आॅयल निकलने के कारण चिपचिपापन व मुंहासों जैसी समस्याएं होती है। इससे निजात पाने में टमाटर आपकी मदद कर सकता है। आॅयली स्किन के लिए फेस पैक बनाने के लिए आधा टमाटर का रस निकालकर उसमें मैश्ड खीरा मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में पानी की मदद से स्किन को साफ करें।