गर्मी का सीजन ऑयली स्किन के लिए काफी परेशानीभरा होता है। इस मौसम में गर्मी व पसीने के कारण चेहरे से अतिरिक्त तेल का स्त्राव होता है। जिसके कारण स्किन हमेशा चिपचिपी तो रहती है ही, साथ ही संक्रमण के कारण कील-मुंहासे व अन्य कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में जरूरत होती है स्किन की अतिरिक्त देखभाल की। वैसे तो ऑयली स्किन की देखरेख के लिए मार्केट में कई तरह के प्राॅडक्ट्स अवेलेबल हैं, लेकिन आप कुछ होममेड पैक्स की मदद से भी स्किन का बेहतरीन तरीके से ख्याल रख सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऑयली स्किन के लिए कुछ बेहतरीन होममेड फेस पैक्स के बारे में-
नीम, गुलाबजल व संतरा
नीम जहां स्किन पर मौजूद गंदगी को दूर करता है, वहीं गुलाब जल की मदद से स्किन को ठंडक मिलती है। इसके अतिरिक्त संतरा स्किन के अतिरिक्त ऑयल को अब्जार्ब करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए नीम, संतरे, चंदन व मुल्तानी मिट्टी के पाउडर को बराबर मात्रा में मिक्स करें। अब इसमें थोड़ा सा शहद व नींबू का रस मिलाएं। अंत में गुलाबजल मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में साफ पानी की मदद से स्किन को साफ करें। यह समर पैक ऑयली स्किन के साथ-साथ सेंसेटिव स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इस पैक में मौजूद नींबू न सिर्फ स्किन में निखार लाता है, बल्कि दाग-धब्बों को भी हल्का करने में मदद करता है।
संतरा व ओट्स
यह फेस पैक एक स्क्रब की तरह भी काम करता है और स्किन से डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालता है। इस पैक को बनाने के लिए पहले दो टीस्पून संतरे का रस, तीन टीस्पून ओट्स और एक टीस्पून शहद मिक्स करें। अंत में इसमें एक एग व्हाइट या दही मिलाएं। एग व्हाइट स्किन को टाइट करने का काम करता है। अब आप इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से फेस पर मसाज करें। कुछ देर बाद चेहरे को वाॅश करें।
चावल का आटा व हल्दी
हल्दी का प्रयोग सालों से स्किन केयर में किया जाता रहा है। वहीं चावल का आटा चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए तीन टीस्पून चावल का आटा, एक चुटकी हल्दी, एक टीस्पून शहद और खीरे का रस मिक्स करके स्मूद पेस्ट बनाएं। आप इसे चेहरे पर लगाएं। वैसे यह पैक चेहरे के साथ बाॅडी पर उतना ही बेहतरीन तरीके से काम करता है। इसलिए अगर आप चाहें तो इसे अधिक मात्रा में बनाकर बाॅडी पर भी लगा सकती हैं।
बादाम व शहद
इस पैक को बनाने के लिए पहले आपको दस से बारह बादाम को पानी में भिगोना होगा। अगली सुबह उन्हें पीसकर एक फाइन पेस्ट बनाएं। अब इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और करीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में आप इसे पानी की मदद से धो लें।
टमाटर का रस
टमाटर में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं। यह अतिरिक्त ऑयल को नियंत्रित करने का काम करता है। इसके लिए आप टमाटर के रस में चावल का आटा व शहद मिक्स करें। अब इसे स्किन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से चेहरा वाॅश करें। वैसे आप चाहें तो टमाटर को काटकर उसे भी चेहरे पर रब कर सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी से बेहतर शायद ही कोई दूसरी चीज हों। अगर आप इसका प्रयोग अपनी स्किन पर करती हैं तो इससे न सिर्फ आॅयल नियंत्रित होता है, बल्कि इससे चेहरे पर निखार भी आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें। अंत में पानी की मदद से स्किन को साफ करें। इस पैक में इस्तेमाल किया जाने वाला गुलाब जल स्किन को ठंडक प्रदान करने के साथ-साथ उसे टोन भी करता है।