जिन महिलाओं की स्किन एक्ने प्रोन होती है, वह मुंहासों को छिपाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। यह उपाय भले ही कुछ देर के लिए इन मुंहासों को छिपा दें लेकिन इस तरह इनसे निजात नहीं मिलती। अगर आपकी स्किन भी ऐसी ही है तो अब आपको इन्हें छिपाने की जरूरत नहीं है। बल्कि जरूरत है कि आप इन्हें जड़ से ही मिटा दें। इसके लिए आप कुछ होममेड पैक्स की मदद ले सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन होममेड पैक्स के बारे में-
शहद व नींबू
इस फेसमास्क को बनाने के लिए एक बाउल में एक टेबलस्पून शहद में आधा नींबू मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर करीबन 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब पानी की मदद से स्किन को साफ करें और टाॅवल की मदद से हल्के हाथों से पोंछें। आप इस फेस मास्क को प्रतिदिन अप्लाई कर सकती हैं। शहद एक एंटी-बैक्टीरियल और प्राकृतिक एंटी-आॅक्सीडेंट है। यह बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ-साथ त्वचा को माॅइश्चराइज और पोषित करता है। वहीं नींबू त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और ब्लैकहेड्स को भी साफ करता है।
एलोवेरा व हल्दी
एक बाउल में एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में साफ पानी से स्किन को क्लीन करंे। आप सप्ताह में दो से तीन बार इस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। जहां एलोवेरा त्वचा को पोषित करने के साथ-साथ उसे विषाक्त पदार्थों से बचाता है, वहीं हल्दी में भी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफलेमेटरी प्राॅपर्टीज पाई जाती हैं। जो स्किन को भीतर से साफ करने में मदद करती हैं।
नीम व गुलाब जल
एक बाउल में एक टेबलस्पून नीम पाउडर लेकर उसमें दो टेबलस्पून गुलाब जल मिक्स करें। अब इस पैक को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं। करीबन बीस मिनट बाद साफ पानी से स्किन की सफाई करें। आप एक दिन छोड़कर इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पैक कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने में बेहद प्रभावी है। दरअसल, नीम मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है, जिससे स्किन एक्ने फ्री हो जाती है।
मुल्तानी मिट्टी व नींबू
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में आधा नींबू मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में पानी से साफ करें। आप सप्ताह में एक बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोख लेता है। स्किन का अतिरिक्त आॅयल भी मुंहासों का एक कारण होता है। इसके अतिरिक्त मुल्तानी मिट्टी मैग्नीशियम क्लोराइड का भी एक बेहतरीन स्त्रोत है, जिसके कारण यह मुंहासों को रोकने में मददगार है।
खीरा व टमाटर
खीरा व टमाटर को तो आप अक्सर सलाद के रूप में खाते होंगे लेकिन अब इसकी मदद से मुंहासों को दूर करें। इसके लिए एक बाउल में दो टेबलस्पून टमाटर का पल्प लेकर उसमें एक टेबलस्पून खीरे का पल्प मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। करीबन आधे घंटे बाद चेहरे को साफ करें। आप एक दिन छोड़कर इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरा मंुहासे के निशानों को हल्का करता है। साथ ही यह स्किन के डेड सेल्स और अशुद्धियों को दूर करता है। वहीं टमाटर में विटामिन ए पाया जाता है, जो स्किन को नरिश और रिजुविनेट करता है।
तुलसी व पुदीना
एक मिक्सी के जार में दस तुलसी की पत्तियां और दस पुदीने की पत्तियां डालकर उसमंे थोड़ा सा पानी मिक्स करके एक पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी की मदद से स्किन साफ करें। आप सप्ताह में दो से तीन बार इसका प्रयोग करें। तुलसी एक एंटी-बैक्टीरियल है जो पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करती है। वहीं पुदीने में सैलिसिलिक एसिड होता है, जो मुंहासों को ठीक करता है।
दालचीनी व नींबू
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक टेबलस्पून दालचीनी पाउडर में दो टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी की मदद से स्किन को साफ करें। आप इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकती हैं। दालचीनी में एंटी-माइक्रोबियल प्रापर्टीज पाई जाती हैं, जो एक्ने को कम करने में मददगार है।