shabd-logo

डिलीवरी के बाद निकली तोंद करती है शर्मिन्दा, बस करिए यह छोटा-सा काम

21 जनवरी 2019

294 बार देखा गया 294
featured image

महिलाएं हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर काफी सजग रहती है। उम्र का पड़ाव चाहे जो भी हो, लेकिन वह हमेशा ही फिट, हेल्दी आकर्षक दिखना चाहती हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय का पहिया घूमता है तो शरीर में भी बदलाव आता है। खासतौर से, मां बनने के साथ स्त्री के शरीर में कई बड़े बदलाव आसानी से देखे जा सकते हैं। इनमें सबसे प्रमुख है डिलीवरी के बाद तेजी से वजन का बढ़ जाना। प्रसव के बाद अमूमन महिलाएं अपने शरीर खानपान पर ध्यान नहीं देतीं और नतीजन उनकी तोंद निकलती ही जाती है। बाद में, इसी बढ़ते वजन के कारण उन्हें दूसरों के सामने शर्मिन्दा होना पड़ता है। अगर आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में शुमार है तो अब आपको परेशान या चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। कुछ आसान उपायों के जरिए आप बढ़ते हुए वजन पर आसानी से लगाम लगा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-


खुद से कहें सच


महिलाओं का वजन कम होने की पीछे की एक मुख्य यह होती है कि उनके गोल्स काफी बड़े और अनरियलिस्टिक होते हैं। मसलन, कुछ महिलाएं सोचती हैं कि एक महीने में ही उन्हें प्रसव से पूर्व की आकर्षक फिगर प्राप्त हो जाए या फिर वह एक माह में आठ से दस किलो वजन कम कर लें। लेकिन ऐसा हो पाना लगभग नामुमकिन है और जब महिला का लक्ष्य पूरा नहीं होता तो वह हताश होकर अपने सारे प्रयास ही छोड़ देती है क्योंकि उसे ऐसा लगता है कि वह जो चाहती है, ऐसा नहीं हो रहा। इसलिए सबसे पहले खुद से सच बोलने की हिम्मत जुटाएं। यह देखें कि आपका वजन कितना बढ़ चुका है और उसे कम करने में कितना समय मेहनत लगेगी। ऐसा नहीं है कि एक महीने में दस किलो वजन कम नहीं किया जा सकता लेकिन वास्तव में ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि ऐसा करने से स्किन लटकने लगती है और वह बेहद अजीब लगती है। इसलिए माह में पांच से सात किलो तक वजन कम करने का ही लक्ष्य बनाएं।


खुद के साथ सख्ती


अगर आपने वजन कम करने का मन बना ही लिया है तो खुद के साथ सख्त होना भी बेहद जरूरी है। यहां यह समझना आवश्यक है कि सख्ती का मतलब क्रेश डाइटिंग नहीं है। ऐसा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कभी भी नहीं करना चाहिए। इससे महिला उसके कोमल शिशु के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। सख्ती का तात्पर्य है कि भोजन का समय निश्चित करें। रात को सोने से दो घंटे पहले तक भोजन कर लें ताकि भोजन आसानी से पच सके। नियमित अंतराल पर भोजन करें। कभी भी लंबे समय तक भूखे रहें और भूख लगने पर तला या आॅयली खाने के स्थान पर पौष्टिक आहार, फल, नट्स, दूध आदि को ही तवज्जो दें। चीनी को अपनी डाइट से बाहर कर दें। एक स्तनपान कराने वाली महिला के लिए वजन कम करना वास्तव में बेहद आसान होता है, अगर वह अपने खान-पान पर पर्याप्त ध्यान दें।


जरूर कराएं स्तनपान


आमतौर पर माना जाता है कि मां का दूध शिशु के विकास के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन ऐसा नहीं है। स्तनपान से स्त्री को भी उतने ही लाभ प्राप्त होते हैं। खासतौर से, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वजन कम करने में काफी मदद मिलती है। जैसा कि उपर भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए वजन कम करना अपेक्षाकृत अधिक आसान होता है क्योंकि स्तनपान के दौरान शरीर में जमा अतिरिक्त कैलोरी आसानी से बर्न हो जाती है, जिससे वजन कम होता है। इसके अतिरिक्त स्तनपान कराने से स्त्री अन्य कई गंभीर बीमारियों से भी आसानी से बच सकती है।


शुरू करें एक्सरसाइज


बहुत सी महिलाएं ऐसा मानती हैं कि डिलीवरी के बाद जल्दी से एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए। जबकि ऐसा नहीं है। नाॅर्मल डिलीवरी के पंद्रह दिन बाद आप नियमित रूप से वाॅक कीजिए, वहीं जिन महिलाओं की डिलीवरी सी-सेक्शन से हुई है, वह एक माह बाद वाॅक शुरू कर सकती हैं। लेकिन इससे पहले एक बार अपनी डाॅक्टर से सलाह अवश्य लें। वाॅक से अतिरिक्त कैलोरी को बर्न करने में सहायता मिलती है। आप धीरे-धीरे वाॅक शुरू करके बाद में स्पीड वाॅक भी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, डाॅक्टर के परामर्श के बाद कुछ योगाभ्यास, ब्रीदिंग एक्सरसाइज अन्य कई तरह के व्यायाम भी अवश्य करें। यह बढ़े हुए पेट को कम करने में काफी मदद करेंगे। याद रखें कि खुद के साथ की गई लापरवाही का विपरीत परिणाम आपको बाद में भुगतना पड़ सकता है।


भोजन में लापरवाही नहीं


वजन कम करने में आहार का एक अहम रोल होता है। भले ही कितनी भी एक्सरसाइज की जाए, लेकिन आहार पर ध्यान दिया जाए तो उसका कोई फायदा नहीं होता। इसलिए भोजन में फाइबर प्रोटीन की अधिकता रखें। जहां फाइबर के कारण आपको जल्द भूख नहीं लगेगी, वहीं प्रोटीन आपके मेटाबाॅलिज्म को बूस्ट अप करेगा, जिससे तेजी से वजन कम होगा। इतना ही नहीं, प्रोटीन मसल लाॅस होने से भी बचाता है, जिसके कारण वजन कम होने से स्किन लटकने की समस्या नहीं होगी। वहीं भोजन में चीनी, पैक्ड फूड, प्रोसेस्ड फूड आदि से दूरी बनाकर रखें।


नींद का ख्याल


प्रसव के बाद महिलाओं के साथ एक बड़ी समस्या देखने को मिलती है। दरअसल, छोटे बच्चे दिन में सोते हैं लेकिन देर रात जागते या रोते हैं। जिसके कारण स्त्री की नींद पूरी नहीं होती। जिसके कारण स्त्री के शरीर का मेटाबाॅलिज्म प्रभावित होता है। ऐसे में वजन तेजी से बढ़ने लगता है। इससे निपटने का आसान उपाय है कि आप दिन के समय भी नैपिंग लें। अगर एक साथ आठ घंटे की नींद लेना संभव हो तो नींद को कुछ छोटे हिस्सों में बांट लें। कोशिश करें कि काम सुबह जल्दी निपटा लें और दिन में शिशु को स्तनपान कराते समय आप भी कुछ देर नींद लें। जिससे आप फ्रेश फील करंगी और नींद पूरी होने के कारण वजन भी नहीं बढ़ेगा।

1

घर बैठे इन फैट कटर ड्रिंक की मदद से कम करें मोटापा

1 जनवरी 2019
0
1
0

महामारी की तरह फैलता मोटापा आज हर घर को अपनी चपेट में ले चुका है। आमतौर पर लोग इसे शिकस्त देने के लिए कई तरीके अपनाते हैं लेकिन अधिकतर उनके हाथ निराशा ही लगती है। ऐसे में अगर आप घर पर रहकर ही वजन कम weight loss करने की चाह रखते हैं तो एक्सरसाइज के साथ-साथ भोजन पर भी ध

2

बच्चे को हेल्दी खाना है खिलाना, अपनाएं यह अचूक उपाय

2 जनवरी 2019
0
0
0

वर्तमान समय में, बच्चे जिस तरह का लाइफस्टाइल जी रहे हैं, उसका सबसे बुरा प्रभाव उन्हीं की हेल्थ पर देखने को मिल रहा है। माॅडर्न युग के बच्चे घर के बने हेल्दी फूड के स्थान पर नूडल्स, बर्गर, पिज्जा आदि खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में उनका शारीरिक व मानसिक विकास बाधित होने लगा है। अगर आपके घर में भी

3

सर्दियों में खांसी-जुकाम ने कर दिया है परेशान, अपनाएं यह बेजोड़ नुस्खे

3 जनवरी 2019
0
0
0

कपकपाती ठंड अपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आती हैं। खासतौर से, इस मौसम में खांसी-जुकाम होना बेहद आम है। फिर चाहे बात बच्चों की हो या बड़ों की, हर किसी को इस सर्दी के मौसम में खांसी-जुकाम उन्हें अपनी जद में ले ही लेता है। यह एक आम बीमारी होने के बावजूद भी काफी तकलीफदेह होती है। नाक बंद होने की स्थि

4

महंगी दवाईयां नहीं, अनार के छिलकों की मदद से बीमारियों को दें मात

4 जनवरी 2019
0
1
0

अनार को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह खून बढ़ाने से लेकर रक्त में शुगर लेवल को नियंत्रित करने, पाचन तंत्र को बेहतर बनाने, कैंसर के खतरे को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है। जहां इसके अनगिनत फायदें लोगों को अनार का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, वहीं इसके छिल

5

इन भोजन को एक साथ खाना पड़ सकता है सेहत पर भारी

5 जनवरी 2019
0
0
1

भोजन को यदि शरीर का ईंधन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। भोजन का काम सिर्फ पेट भरना ही नहीं होता, बल्कि इसके जरिए शरीर को वह सभी पोषक तत्व प्राप्त होते हैं, जो शरीर के सही प्रकार से कार्यसंचालन के लिए आवश्यक होते हैं। इतना ही नहीं, अगर भोजन का चयन और उसका सेवन करते समय कुछ बातों का ध्यान दिया जाए तो कई तर

6

सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है नींबू पानी, जानिए कैसे

6 जनवरी 2019
0
0
0

नींबू की गिनती एक स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ में की जाती है। अगर कोई बढ़ते वजन से परेशान है तो उसे सुबह उठकर खाली पेट नींबू पानी पीने की ही सलाह दी जाती है। जहां नींबू में मौजूद विटामिन सी इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ अन्य कई तरह के लाभ प्रदान करता है। अक्सर देखने में आता है कि लोग इसके लाभों क

7

काम में चक्कर में डिनर में न करें देरी, होंगे यह बड़े नुकसान

7 जनवरी 2019
0
1
1

आज के समय में लोग जिस तरह का लाइफस्टाइल जी रहे हैं, उसका सीधा प्रभाव उनकी सेहत पर पड़ रहा है। न तो हेल्दी ईटिंग हैबिट्स लोगों में हैं और न ही भोजन करने का कोई निश्चित समय। दिन में भले ही देर से भोजन किया जाए लेकिन अगर काम के चक्कर में डिनर के समय में भी लापरवाही बरती जाए तो इसका हर्जाना आपकी हेल्थ को

8

पीरियड में दर्द से राहत दिलाते हैं यह आसान नुस्खे

8 जनवरी 2019
0
0
0

मासिक धर्म हर स्त्री के शरीर का एक नेचुरल प्रोसेस है, लेकिन फिर भी बहुत सी महिलाओं को पीरियड के दौरान असहनीय कष्ट व पीड़ा का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर महिलाएं माहवारी के दर्द के दौरान पेनकिलर्स लेती हैं या सिर्फ आराम करना ही पसंद करती हैं। वहीं कुछ महिलाएं इस असहनीय दर्द के साथ चार-पांच दिन गुजार

9

गलत खान-पान नहीं, इन कारणों से भी बढ़ता है वजन

9 जनवरी 2019
0
1
0

आज के समय में अधिकतर लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान है और इसके लिए खान-पान की गलत आदतों व लाइफस्टाइल को जिम्मेदार ठहराते हैं, पर वास्तव में सिर्फ खान-पान ही वजन बढ़ने के लिए जिम्मेदार नहीं होता। ऐसी भी बहुत सी चीजें होती हैं, जो वजन बढ़ाती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में-दवाईयों का स

10

सिरदर्द दूर करने के लिए दवाई नहीं, करें यह योगासन

10 जनवरी 2019
0
0
0

आज के समय में लोग हर छोटी-बड़ी बीमारी के उपचार के लिए दवाईयों पर निर्भर रहते हैं लेकिन वास्तव में जरूरत से ज्यादा दवाईयों का सेवन स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है। ऐसी बहुत सी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जिनका उपचार बिना दवाईयों के भी किया जा सकता है। ऐसी ही एक स्वास्थ्य समस्या है, सिरदर्द की समस्या। वर्तमा

11

सर्दियों में अवश्य करें गुड़ का सेवन, मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ

11 जनवरी 2019
0
0
0

ठंड के मौसम में खान-पान में काफी बदलाव आ जाता है। इस कड़कड़ाती ठंड में लोग मीठा खाना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा मीठा सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता। अगर आपको इस मौसम में अक्सर मीठे की तलब लगती है तो डाइट में रिफांइड शुगर के स्थान पर गुड़ को जगह दें। गुड़ में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नी

12

इन समस्याओं को चुटकियों में दूर करता है अदरक

13 जनवरी 2019
0
2
0

सर्दियों के मौसम में अदरक का सेवन काफी मात्रा में किया जाता है। फिर चाहे बात सुबह की चाय की हो या फिर दोपहर के खाने की, अदरक के बिना भोजन का वह स्वाद ही नहीं आता। इतना ही नहीं, ठंड के मौसम में अदरक का सेवन शरीर के तापमान को भी बनाए रखने का काम करता है। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि अदरक एक बे

13

पेट में हो गई है गैस, अपनाएं यह उपाय

14 जनवरी 2019
0
0
0

आज के समय में जिस तरह का खानपान अपनाते हैं उस सीधा असर पाचन तंत्र पर दिखाई देता है| पेट की सभी परेशानियों में सबसे ज्यादा लोग गैस से परेशान रहते हैं| कभी कभी लंबे समय तक भूखे रहने के कारण या एकदम हैवी भोजन करने की वजह से खाना सही तरह से नहीं पच पाता और व्यक्ति को अपच पेट में गैस या पेट में दर्द

14

संतरे के छिलकों को ना करें फेकने की भूल, होंगे यह नुकसान

15 जनवरी 2019
0
0
0

सर्दियों में लोग संतरे का सेवन काफी अधिक मात्रा में करते हैं, लेकिन अक्सर देखने में आता है कि संतरा खाने के बाद लोग इसके छिलके को यूंही बाहर फेंक देते हैं| पर क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि संतरे की ही तरह उसके छिलके भी सेहत व सौंदर्य दोनों के लिए बेहद लाभदाई होते हैं| तो चलिए आज हम आपको संतरे के

15

काली मिर्च है बहुत कमाल की

16 जनवरी 2019
0
1
0

आज के समय में लोगों की गलत लाइफस्टाइल कई तरह की बीमारियों की वजह बनती हैं। अमूमन किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोग दवाईयों का ही सहारा लेना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो बिना दवाईयों के भी बहुत सी छोटी-छोटी परेशानियों को आसानी से दूर कर सकते हैं। खासतौर से, आपकी किचन में मौजूद काली मिर्च एक ऐ

16

फिट रहने के लिए बच्चों को बनाएं अपना एक्सरसाइज पार्टनर

17 जनवरी 2019
0
1
0

खुद को चुस्त व तंदरूस्त बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज करना बेहद आवश्यक है। व्यायाम सिर्फ वजन कम करने का ही काम नहीं करता, बल्कि इससे शरीर को अन्य कई तरह के लाभ होते हैं। जैसे बाॅडी की स्टेंथ व स्टेमिना बढ़ता है और शरीर के सभी अंग सुचारू रूप से काम करते हैं। आमतौर पर देखने में आता है कि लोग शुरूआत में तो

17

तन-मन दोनों के लिए वरदान समान है मेडिटेशन

18 जनवरी 2019
0
1
0

आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में जब हर व्यक्ति किसी न किसी कारणवश तनाव में रहता है तो उसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है। यही तनाव व्यक्ति को बीमार या यूं कहें कि बहुत बीमार बनाने के लिए काफी है। दवाईयों के सहारे खुशहाल जीवन नहीं व्यतीत किया जा सकता। इसलिए इन सभी परेशानियों से बचने का एक आसान और असरदार

18

उल्टियां कर देती हैं सफर का मजा किरकिरा, अपनाएं यह उपाय

19 जनवरी 2019
0
0
0

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है। परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए नई जगह पर घूमना यकीनन किसी के लिए भी जीवन के बेहतरीन लम्हों में से एक होता है। लेकिन वहीं बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घूमना तो पसंद होता है लेकिन फिर भी वह उससे बचते हैं। इसका मुख्य कारण होता है सफर के द

19

बेहतर नींद पाने के लिए अपनाएं यह उपाय

20 जनवरी 2019
0
0
0

नींद लेना सिर्फ शरीर को आराम देने के लिए ही जरूरी नहीं होता, बल्कि यह बेहतर स्वास्थ्य की कुंजी है। आमतौर पर देखने में आता है कि लोग तनाव या काम के बोझ तले देर रात तक जागते रहते हैं और फिर उसका विपरीत असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो रात को सोते तो हैं, लेकिन फिर भी सुब

20

डिलीवरी के बाद निकली तोंद करती है शर्मिन्दा, बस करिए यह छोटा-सा काम

21 जनवरी 2019
0
0
0

महिलाएं हमेशा ही अपनेलुक्स को लेकरकाफी सजग रहतीहै। उम्र कापड़ाव चाहे जोभी हो, लेकिनवह हमेशा हीफिट, हेल्दी वआकर्षक दिखना चाहती हैं।लेकिन जैसे-जैसेसमय का पहियाघूमता है तोशरीर में भीबदलाव आता है।खासतौर से, मांबनने के साथस्त्री के शरीरमें कई बड़ेबदलाव आसानी सेदेखे जा सकतेहै

21

फिट रहने के लिए जाते हैं जिम, यह एक गलती पड़ जाएगी सेहत पर भारी

22 जनवरी 2019
0
1
0

आजकल युवाओं में जिम जाने का काफी क्रेज है। लोग हेल्दी रहने और आकर्षक दिखने के लिए जिम जाना काफी पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि कभी-कभी जिम जाने वाले व्यक्तियों को लेने के देने के पड़ जाते हैं। इसका मुख्य कारण होता है कि व्यक्ति जिम में कुछ ऐसी गलतियां करता है, जिसके कारण उसकी सारी एक्

22

गर्दन में दर्द से रहते हैं परेशान, करें यह योगासन

27 जनवरी 2019
0
0
0

आज के समय में लोग जिस तरह लगातार घंटों कंप्यूटर पर बैठकर काम करते हैं, उसके कारण गर्दन में दर्द की शिकायत होने लगती है। कई बार गलत पोजिशन में बैठने या लंबे समय तक एक ही तरह से बैठने के कारण यह परेशानी होती है। इस परेशानी से निपटने के लिए कई तरह के योगासनों का अभ्यास किया जा सकता है। तो चलिए जानते है

23

सिर से लेकर पैर तक का ख्याल रखता है पालक का जूस

5 फरवरी 2019
0
0
0

पोषक तत्वों से युक्त पालक को किसी न किसी रूप में डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। वैसे तो पालक को सब्जी या परांठों के रूप में भी खाया जाता है लेकिन आप चाहें तो इसे बतौर जूस भी ले सकते हैं। पालक का जूस लेने से इसके पोषक तत्व यूं ही बरकरार रहते हैं। तो चलिए जानते हैं पालक के जूस से होने वाले फा

24

कहीं यह गलतियां बर्बाद न कर दे आपका रिश्ता

28 फरवरी 2019
0
0
0

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि विवाह एक प्रेमभरे रिश्ते को मजबूती देता है, लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है कि महज विवाह कर लेना ही रिश्ते को सुरक्षित रखने का तरीका है। वर्तमान समय में, भारत में तलाक के बढ़ते मामले यह साफतौर पर जाहिर करते हैं कि वैवाहिक रिश्तों को सहेजने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आव

25

एक ही टी-बैग्स का कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं आप, जानिए कैसे

1 मार्च 2019
0
0
0

दिन की शुरूआत हो और गरमागरम चाय की चुस्कियां मिल जाए तो कहना ही क्या। आज के समय में देखने में आता है कि लोग चाय बनाने के लिए टी-बैग्स को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इससे चाय बनाना भी आसान होता है और लोग इसे कहीं पर भी आसानी से कैरी करते हैं। लेकिन अमूमन एक बार प्रयोग के बाद इन्हें फेंक दिया जाता है,

26

स्किन को निखारता है अंडा, बस जान लीजिए इस्तेमाल का तरीका

2 मार्च 2019
0
0
0

प्रोटीन से पैक अंडे का सेवन बच्चों से लेकर बड़ों तक को करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसके सेवन से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। लेकिन अगर आप सोचते का इसका प्रयोग केवल यहीं तक सीमित है तो आप गलत हैं। अंडे का इस्तेमाल स्किन समस्याओं को दूर करने और एक बेहतरीन ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भी किया जा सक

27

चेहरे पर लगाएं बर्फ, फिर देखें कमाल

4 मार्च 2019
0
0
0

गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग अपने पेय पदार्थों को ठंडा करने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मामूली सी दिखने वाली बर्फ आपको कई तरह की सौंदर्य समस्याओं से बचाती है। बस आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर आपको तुरंत ही अपने चेहरे में एक अजीब सा परिवर्तन महसूस होगा। तो चल

28

हर तरह की स्किन के लिए लाभकारी है नींबू

5 मार्च 2019
0
0
0

विटामिन सी युक्त नींबू देखने में भले ही छोटा सा हो लेकिन यह बड़े-बड़े काम करने का माद्दा रखता है। जहां एक ओर यह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करता है तो वहीं दूसरी ओर इसकी मदद से घर की कई छोटी-बड़ी परेशानियों को दूर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, यह आपके सौंदर्य का भी उतनी ही बेहतरीन तरीके से ख्य

29

मेंहदी को रचाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय

6 मार्च 2019
0
0
0

मेंहदी और महिला का एक अजीब सा नाता है। लड़की चाहे विवाहित हो या अविवाहित, बड़े शौक से मेंहदी को अपने हाथों पर लगाती है। इतना ही नहीं, इसे शुभ शगुन के रूप में भी देखा जाता है। यहां तक कि मेंहदी को स्त्री के सोलह श्रृंगार में स्थान दिया गया है। यही कारण है कि चाहे विवाह हो या करवाचैथ या फिर अन्य कोई तीज

30

बेटियां अच्छी, लेकिन चाह फिर भी एक बेटे की ही

8 मार्च 2019
0
0
0

आज अंतरराष्टीय महिला दिवस के दिन जब पूरे विश्व में महिलाओं की कामयाबी, उनके गुणों व क्षमताओं का बखान किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर फिर भी लोग मन ही मन एक बेटे की ही आस करते हैं। यह सच है कि आज के समय में स्त्रियों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन हर मोर्चे पर किया है। मैरी काॅम से लेकर मानुषी छिल्लर, हि

31

महिला दिवस पर विशेषः कभी खुद के लिए भी जीने दो

8 मार्च 2019
0
0
0

स्त्री, कहने को भले ही एक छोटा सा नाम लेकिन मानो उसमें पूरा संसार समाया है। वह एक बेटी है, एक पत्नी, एक बहू और एक मां और न जाने कितने ही रूपों में वह अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन चुपचाप करती है। फिर चाहे स्त्री गृहिणी हो या कामकाजी, वह दुनिया की एक ऐसी इंसान है, जिसके नसीब में कभी छुट्टी नहीं लिखी हो

32

इन तरीकों से चुटकियों में करें फ्रिज की सफाई

8 मार्च 2019
0
0
0

अब जैसे-जैसे गर्मियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी हैं, हर किसी को एक चीज की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होगी, वह है फ्रिज। ठंडा पानी पीने से लेकर खाना खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर से, गर्मी के मौसम में तो इसकी जरूरत हर घर में महसूस होती है। जहां फ्रिज आपकी जरूरतों का ध्य

33

काम भी कर सकता है आपका रिश्ता तबाह, इस तरह बनाएं बैलेंस

10 मार्च 2019
0
0
0

आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोगों के पास अपनों के समय की बेहद कमी है। जिस तरह कारपोरेट कल्चर से उन्नति के अवसर खोले हैं, उससे रिश्तांे पर आंच आनी शुरू हो गई है। सबसे पहले तो लोग जल्द से जल्द अपने जीवन में सफलता की उंचाईयों को छू लेना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर कंपनी भी

34

बच्चा नहीं सुनता आपकी बात, अपनाएं यह आसान उपाय

10 मार्च 2019
0
0
0

आज के समय में अधिकतर माता-पिता की यही शिकायत होती है कि बच्चे उनकी बात ही नहीं सुनते। वह हमेशा अपने मन की ही करते हैं या फिर छोटी-छोटी बातों पर जिद करते हैं। जिसके कारण माता-पिता को काफी परेशानी होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए या तो

35

पुराने अखबार को न समझें रद्दी, आता है बहुत काम

13 मार्च 2019
0
0
0

सुबह के समय अगर गरमा-गरम चाय के साथ अखबार न मिले तो लगता है कि मानो दिन की शुरूआत ही न हुई हों। टेक्नोलाॅजी के इस युग में भले ही सारे खबरें आपको मोबाइल में मिल जाती हों लेकिन फिर भी अखबार पढ़ने का मजा कुछ और ही है। जो लोग प्रतिदिन अखबार पढ़ते हैं, उनके घर मंे महीने के अंत में काफी सारे अखबार इकट्ठे हो

36

एक्ने से छुटकारा दिलाते हैं यह होममेड पैक्स

14 मार्च 2019
0
0
0

जिन महिलाओं की स्किन एक्ने प्रोन होती है, वह मुंहासों को छिपाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। यह उपाय भले ही कुछ देर के लिए इन मुंहासों को छिपा दें लेकिन इस तरह इनसे निजात नहीं मिलती। अगर आपकी स्किन भी ऐसी ही है तो अब आपको इन्हें छिपाने की जरूरत नहीं है। बल्कि जरूरत है कि आप इन्हें जड़ से ही मिट

37

मुंहासों से लेकर टैनिंग दूर करता है एलोवेरा, बस जानिए इस्तेमाल का तरीका

14 मार्च 2019
0
0
0

बेदाग और खूबसूरत त्वचा यकीनन हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती है और इसे पाने की चाहत आप मन ही मन करते होंगे। कई महिलाएं तो अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए ब्यूटी पार्लर के चक्कर ही काटती रहती हैं या फिर ब्यूटी प्राॅडक्ट्स पर हजारों रूपए खर्च कर देती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो अब इसे बंद कर

38

नींबू के छिलकों के इन प्रयोगों से अब तक अनजान होंगे आप!

16 मार्च 2019
0
1
0

नींबू का प्रयोग तो आप कई तरह से करते होंगे। कई बार भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए तो कई बार कई तरह के पेय पदार्थ बनाने के लिए। लेकिन नींबू का प्रयोग करने के बाद आप उसके बचे हुए छिलके का क्या करते हैं। शायद बाहर फेंक देते होंगे क्योंकि अधिकतर लोगों को लगता है कि नींबू का छिलका तो कूड़ा है और अब उसकी कोई ज

39

महंगे प्राॅडक्ट नहीं, महज पांच रूपए की इस चीज से संवारे सौंदर्य

17 मार्च 2019
0
1
1

आमतौर पर महिलाओं की यह धारणा होती है कि खूबसूरत दिखने के लिए महंगे ब्यूटी प्राॅडक्ट्स की आवश्यकता होती है और यही कारण है कि अपनी स्किन की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए वह काफी सारे पैसे खर्च कर देती हैं। जबकि यह सच नहीं है। आपको अपने आसपास ही ऐसी कई चीजें मिल जाएंगी जो बेहद कम पैसों में आपका सौंदर्य

40

पुराना है टूथब्रश, बेकार नहीं

18 मार्च 2019
0
0
0

टूथब्रश एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हर व्यक्ति प्रतिदिन करता है और हर तीन माह यह टूथब्रश बेकार हो जाता है। ऐसे में इसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। इस बात से तो अधिकतर लोग वाकिफ हैं कि टूथब्रश का इस्तेमाल केवल तीन माह के लिए करना चाहिए, उसके बाद उसे बदलना बेहद आवश्यक होता है। लेकिन क्या आप जा

41

रूखी त्वचा के लिए बेस्ट हैं यह फेस पैक

20 मार्च 2019
0
0
0

जैसे ही मौसम बदलने लगता है, स्किन की जरूरतें भी बदलने लगती है। मौसम में बदलाव कपड़ों व खानपान से लेकर स्किन केयर तरीकों में भी बदलाव लेकर आता है। अब जब मौसम में तपिश बढ़ने लगी है तो जरूरत है कि स्किन की केयर भी उसी तरह की जाए। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो गर्मियों क

42

स्किन की खूबसूरती निखारता है आलू, जानिए कैसे

20 मार्च 2019
0
0
1

आलू एक ऐसी सब्जी है, जो हर भारतीय किचन में बेहद आसानी से मिल जाती है। आमतौर पर लोग इसे बेहद मामूली समझते हैं। लेकिन वास्तव में यह बेहद खास है। इसे खाने से जहां आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं, वहीं अगर इसका प्रयोग स्किन पर किया जाए तो आप कई तरह की समस्याओं से आसानी से बच सकते हैं। तो चलिए आज

43

आयली स्किन का रखना है ख्याल, बनाएं यह होममेड स्क्रब

25 मार्च 2019
0
0
0

सुंदर दिखने के लिए स्किन का अतिरिक्त ख्याल रखना बेहद आवश्यक है। लेकिन किसी भी उपाय का वास्तविक लाभ तभी होता है, जब व्यक्ति अपनी स्किन को ध्यान में रखकर ऐसा करें। अब जैसे मौसम में गर्मी बढ़ रही है, आॅयली स्किन के लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। दरअसल, मौसम गर्म होने के कारण उनकी स्किन पर तेल का स्त्राव

44

सिर्फ पानी की कमी ही दूर नहीं करता खीरा, जानिए इसके बेमिसाल लाभ

26 मार्च 2019
0
1
0

जैसे-जैसे मौसम में बदलाव आने लगा है, शरीर की पानी की आवश्यकता में इजाफा होने लगा है। ऐसे में सिर्फ पानी की मदद से शरीर को हाइड्रेट नहीं रखा जा सकता। बल्कि मौसम को देखते आहार में भी बदलाव करने पड़ते हैं। ऐसा ही खाद्य पदार्थ है खीरा। इसे अधिकतर सलाद के रूप में खाया जाता

45

शरारती बच्चों को हैंडल करना है आसान, बस जान लें यह सीक्रेट

27 मार्च 2019
0
1
0

बच्चे स्वभाव से ही बेहद चंचल होते हैं, लेकिन जब बच्चे की शरारतें हद से आगे बढ़ जाती हैं तो वह न सिर्फ माता-पिता बल्कि अन्य लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाती हैं। कई बार तो बच्चों की शरारतों का एक भारी खामियाजा चुकाना पड़ता है। वैसे तो हर माता-पिता अपने बच्चे को सबसे अच्छा बनाना चाहता है, लेकिन बह

46

स्त्रियों के लिए आज भी सुरक्षित नहीं माहौल

28 मार्च 2019
0
0
0

आज के दौर में भले ही स्त्रियों ने अपनी काबिलियत से हर क्षेत्र में परचम लहराया हो, लेकिन फिर भी देश का माहौल उनके लिए आज भी सुरक्षित नहीं है। आज के समय में भी जब एक लड़की घर से निकलती है तो उसके वापिस लौट आने तक उसके माता-पिता को चिंता ही लगी रहती है। इतना ही नहीं, बहुत से क्षेत्र में माता-पिता अपनी ल

47

स्वास्थ्य ही नहीं, सौंदर्य का भी ख्याल रखता है अदरक

30 मार्च 2019
1
1
0

अदरक एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हमेशा ही घर में किया जाता है। कभी चाय का स्वाद बढ़ाने तो कभी सब्जी में इसका प्रयोग किया जाता है। कुछ लोग तो इसके फायदों से प्रभावित होकर अदरक का अचार भी खाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी अदरक का प्रयोग अपनी सौंदर्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया है। आपको शायद पता न हो

48

गर्मी में स्किन की रंगत निखारते हैं यह फ्रूट फेस पैक

2 अप्रैल 2019
1
1
0

गर्मी का मौसम बेहद चिपचिपा व उमस भरा होता है। ऐसे में स्किन पर पसीना व चिपचिपेपन के कारण स्किन की रंगत कहीं खो जाती है। आमतौर पर महिलाएं, अपनी स्किन की खूबसूरती को निखारने के लिए बाजार में मिलने वाले सौंदर्य उत्पादों का सहारा लेती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो फलों की मदद से भी अपनी त्वचा को निखार सकती

49

सिर्फ स्किन में निखार नहीं लाता फेशियल, होते हैं यह भी फायदे

3 अप्रैल 2019
0
0
0

अमूमन महिलाएं अपनी स्किन की रंगत निखारने के लिए फेशियल करवाती हैं। इससे स्किन की गंदगी दूर होने के साथ-साथ स्किन में ग्लो भी आता है। लेकिन अगर आप सोचती हैं कि फेशियल से सिर्फ स्किन खूबसूरत होती है तो आप गलत है। दरअसल, फेशियल से आपको अन्य भी कई लाभ होते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-तनाव को कह

50

स्किन को ब्लीच करने के लिए केमिकल्स नहीं, इस्तेमाल करें यह चीजें

11 अप्रैल 2019
0
0
0

स्किन की खूबसूरती निखारने के लिए हर महिला कई तरह के उपाय करती हैं। ब्लीच भी इन्हीं में से एक है। इसके प्रयोग से स्किन में तुरंत निखार आता है। लेकिन ब्लीच में कई तरह के केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है जो कहीं न कहीं स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। आज के समय में जब पूरा दिन स्किन धूल-मिट्टी, धूप व प्रदू

51

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं यह समर फेस पैक

12 अप्रैल 2019
0
0
0

गर्मी का सीजन ऑयली स्किन के लिए काफी परेशानीभरा होता है। इस मौसम में गर्मी व पसीने के कारण चेहरे से अतिरिक्त तेल का स्त्राव होता है। जिसके कारण स्किन हमेशा चिपचिपी तो रहती है ही, साथ ही संक्रमण के कारण कील-मुंहासे व अन्य कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में जरूरत होती है स्किन की अतिरिक्त द

52

सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए लाभकारी है अनार

15 अप्रैल 2019
0
0
0

अनार को अगर सेहत का खजाना कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसके छोटे दानों से सेहत को इतने बडे़ लाभ मिलते हैं कि जिसके बारे में बता पाना भी संभव नहीं है। वैसे हर मौसम में मिलने वाले अनार से आप स्वास्थ्य के साथ-साथ सौंदर्य लाभ भी मिलते हैं। अगर आप इसका सही तरह से उपयोग करें तो फिर आपको कभी भी डाॅक्टर या पार

53

स्किन की खूबसूरती निखारता है नीम, जानिए कैसे

15 अप्रैल 2019
0
0
0

औषधीय गुणों से युक्त स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर इसके पत्तों को ब्यूटी केयर रूटीन में शामिल कर लिया जाए तो इससे न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती निखरती है, बल्कि चेहरे के दाग-धब्बे व कील मुंहासों से भी राहत मिलती है। इतना ही नहीं, यह बढ़ती उम्र की निशानियां जैसे झुर्रियां, डाईनेस व स्किन का प

54

टमाटर की मदद से बनाएं यह बेहतरीन फेस पैक्स

18 अप्रैल 2019
0
0
0

टमाटर को इस्तेमाल यूं तो लोग भोजन में करते हैं। यह सच है कि टमाटर का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है, लेकिन इसका प्रयोग सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। टमाटर जहां एक ओर सेहत का ख्याल रखता है, वहीं दूसरी ओर इसके ब्यूटी बेनिफिट्स भी कम नहीं है। अगर आप इसका सही तरह से इस्तेमाल करते हैं तो कई तरह

55

खाने ही नहीं, लगाने के काम भी आती है दही

23 अप्रैल 2019
0
0
0

गर्मी का मौसम आते ही लोग दही का उपयोग अधिक मात्रा में करने लगते हैं। चूंकि इसकी तासीर ठंडी होती है और यह शरीर के तापमान को बनाए रखती है, इसलिए कभी लोग इसे रायता तो कभी लस्सी तो कभी शेक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो आपने भी दही का स्वाद कई रूपों में चखा होगा, लेकिन यह सिर्फ भीतरी तौर पर ही आप

56

स्किन के लिए जादू की तरह काम करता है नारियल तेल

25 अप्रैल 2019
0
0
0

नारियल का तेल कई तरह के गुणों से युक्त है। देश के विभिन्न हिस्सों में नारियल तेल की मदद से भोजन पकाया जाता है तो कई जगहों पर इसका इस्तेमाल विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं में किया जाता है। लेकिन इससे अलग भी नारियल तेल के अपने फायदे हैं। खासतौर से, सौंदर्य निखारने और सौंदर्य समस्याएं दूर करने में इसका कोई

57

हेयरफाॅल ने कर दिया है परेशान, काम आएंगे यह घरेलू नुस्खे

26 अप्रैल 2019
0
0
0

आजकल हर व्यक्ति बालों के झड़ने के कारण परेशान है। वर्तमान में, तनावपूर्ण जीवन, गलत खानपान, अत्यधिक केमिकल युक्त हेयर प्राॅडक्ट का इस्तेमाल, हार्मोन में बदलाव, डैंड्रफ, प्रोटीन और अन्य कई कारणों के चलते बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। यूं तो हेयरफाॅल को रोकने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रा

58

बालों की हर समस्या को दूर करता है अंडा

28 अप्रैल 2019
0
0
0

प्रोटीन का पावरहाउस माना जाने वाला अंडा सेहत के लिए तो लाभकारी होता है ही, साथ ही यह सौंदर्य का भी उतने ही बेहतरीन तरीके से ख्याल रखता है। खासतौर से, बालों को मजबूती प्रदान करने, रूसी से निजात पाने और बालों में नई चमक देने के लिए अंडे का प्रयोग किया जा सकता है। दरअसल, अंडे में प्रोटीन के अतिरिक्त कई

59

वैक्सिंग के बाद त्वचा पर हो गए हैं दाने, अपनाएं यह घरेलू उपाय

30 अप्रैल 2019
0
0
0

अमूमन महिलाएं अपनी स्किन के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। इससे बाल जड़ से निकल जाते हैं और स्किन भी एकदम स्मूद दिखती है। लेकिन कुछ महिलाओं को वैक्सिंग करवाने के कुछ समय बाद स्किन पर दाने नजर आते हैं। जिसके कारण वह परेशान हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा

60

गर्भावस्था में अवश्य खाएं किशमिश, फिर देखें कमाल

1 मई 2019
0
0
1

गर्भावस्था के नाजुक दौर में हर स्त्री को अपना अतिरिक्त ध्यान रखना पड़ता है। खासतौर से, उसके द्वारा खाई गई हर चीज का असर उसके गर्भस्थ शिशु पर पड़ता है। ऐसे में यह जरूरी है कि एक गर्भवती स्त्री डाॅक्टर के परामर्श के अनुसार ही खाद्य पदार्थों का चयन करे। यूं तो इस अवस्था में बहुत सी चीजों को खाने की मनाही

61

मासिक धर्म की समस्याओं को दूर करने के लिए करें यह योगासन

7 मई 2019
0
0
0

मासिक धर्म में हर स्त्री के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसके कारण उसे कई तरह के कष्ट सहने पड़ते हैं। कुछ महिलाओं को तो अनियमित माहवारी की ही समस्या रहती है। कुछ महिलाओं को अत्यधिक दर्द तो कुछ को हैवी ब्लीडिंग, वहीं कुछ महिलाएं बेहद कमजोरी महसूस करती हैं। वैसे तो यह समस्या तीन-चार दिन में स्वतः

62

गर्मी को मात देते हैं यह आहार, अवश्य करें डाइट में शामिल

9 मई 2019
0
0
0

पारा इन दिनों पूरे चरम पर है। मौसम में तपिश को आसानी से महसूस किया जा सकता है। ऐसे में जरूरत होती है शरीर को भीतर से ठंडा रखने की। इसमें आपका खानपान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं, जो गर्मी को मात देने के साथ-साथ आपको ठंडा रखते है

63

फल भी निखार सकते हैं आपका सौंदर्य, बस जान लीजिए इस्तेमाल का तरीका

12 मई 2019
0
1
0

गर्मी का मौसम आते ही स्किन भी अतिरिक्त केयर की मांग करने लगता है। अमूमन महिलाएं स्किन केयर के लिए कई तरह के ब्यूटी प्राॅडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स वास्तव में स्किन को नुकसान ही पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं, गर्मी के मौसम में अगर ब्यूटी प्राॅडक्ट्स का प्रयोग किया जाए तो चिपचिपे

64

फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बनकर जीवन को दे एक नया रंग

28 मई 2019
0
0
0

दुनिया में आखिर ऐसा कौन होगा, जिसे सजने-संवरने का मन नहीं करता। अमूमन माना जाता है कि सिर्फ महिलाएं ही मेकअप करती हैं या सुदंर दिखना चाहती हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। बात चाहे पुरूष की हो या स्त्री की, खूबसूरत लगना तो हर किसी को भाता है और व्यक्ति को खूबसूरत दि

65

गर्मी के असर को करना है बेअसर, इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी

31 मई 2019
0
0
0

गर्मी का मौसम आते ही स्किन की कई समस्याएं शुरू हो जाती है। इस तपिश भरे मौसम में स्किन का सही तरह से ख्याल रखना जरूरी होता है। वैसे तो आप समर सीजन में खुद को ब्यूटीफुल बनाए रखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्राॅडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन वास्तव में इन प्राॅडक्ट्स

66

गर्मी में तरबूज खाया तो होगा आपने, अब इसे चेहरे पर लगाएं भी

31 मई 2019
0
0
0

गर्मी का मौसम आते ही लोग ऐसे फलों का सेवन करते हैं, जिनमें पानी की अधिकता हो और वह शरीर को ठंडक प्रदान करते हों। तरबूज इन में से एक है। आपने भी तरबूज को कई बार खाया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने से जहां इसके पोषक तत्व भीतर से आपकी त्वचा में निखार लेकर आते हैं, वहीं अगर आप इसे स्किन पर लगाते

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए