गर्मी का मौसम आते ही लोग ऐसे फलों का सेवन करते हैं, जिनमें पानी की अधिकता हो और वह शरीर को ठंडक प्रदान करते हों। तरबूज इन में से एक है। आपने भी तरबूज को कई बार खाया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने से जहां इसके पोषक तत्व भीतर से आपकी त्वचा में निखार लेकर आते हैं, वहीं अगर आप इसे स्किन पर लगाते हैं तो इससे स्किन को ठंडक मिलती है और कई तरह की स्किन समस्याओं से निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं तरबूज की मदद से बनने वाले कुछ बेहतरीन फेस पैक्स के बारे में-
सूरज की किरणों से बचाव
गर्मी के मौसम में जब सूरज की किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं तो ऐसे में अगर तरबूज का प्रयोग स्किन पर किया जाए तो इससे सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव तो होता है ही, साथ ही स्किन को नेचुरल मॉयश्चराइजर भी मिलता है। अगर आप तरबूज का इस्तेमाल बतौर फेस पैक कर रही हैं तो कोशिश करें कि वह ठंडा हो। इस फेस पैक को बनाने के लिए तरबूज में गुलाब जल और तुलसी के रस की कुछ बूंदें मिला लीजिए। अब आप इस रस में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। आपका फेस पैक तैयार है। बस इसे चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो पानी से चेहरे को वाॅश करें। वहीं अगर आप चाहें तो इसे टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं, बस इसमें मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग न करें। आप इस टोनर से दिन में कई बार अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं।
लौटाए खोई रौनक
गर्मी के मौसम में त्वचा के झुलस जाने पर उसकी रौनक कहीं खो जाती है। ऐसे में तरबूज उसी खोई रौनक को वापस लेकर आने में मददगार साबित होता है। इसके लिए आप तरबूज का रस निकालें। अब इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो एक बार फिर से इसे अप्लाई करें। दस-पंद्रह मिनट तक ऐसा करें। उसके बाद चेहरा वाॅश कर लें। इससे त्वचा मुलायम तो होती है ही, साथ ही त्वचा के दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे कम हो जाते हैं।
मिलेगी जवां-जवां स्किन
अगर आप अपनी स्किन को लंबे समय तक हेल्दी और जवां बनाए रखना चाहती हैं तो तरबूज का इस्तेमाल दही के साथ करें। इस फेस पैक को बनाने के लिए तरबूज का रस लेकर उसमें एक टेबलस्पून दही मिक्स करें। इस दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में ठंडे पानी से चेहरा वाॅश करें।
अगर है रूखी त्वचा
गर्मी के मौसम में सिर्फ आॅयली ही नहीं, रूखी स्किन को भी देखभाल की जरूरत होती है और तरबूज रूखी त्वचा का बेहतरीन तरीके से ख्याल रखता है। अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप तरबूज का इस्तेमाल नींबू के साथ करें। फेस पैक बनाने के लिए दो टेबलस्पून तरबूज का रस लेकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं। इन सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं और करीबन दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में पानी से चेहरा धो दें।
ब्राइटर स्किन
तरबूज को अगर दूध के साथ मिक्स करके अप्लाई किया जाए तो इससे स्किन की गहराई से सफाई तो होती है ही, साथ ही स्किन काफी ब्राइट होती है। इतना ही नहीं, इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से सनबर्न और डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है। एक बेहतरीन और फ्रेश लुक पाने के लिए एक टेबलस्पून तरबूज का रस लेकर उसमें एक टेबलस्पून कच्चा दूध मिलाएं। अब चेहरा साफ करने के बाद इसे अप्लाई करें और करीबन 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में ठंडे पानी से स्किन को साफ करें।