नींबू का प्रयोग तो आप कई तरह से करते होंगे। कई बार भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए तो कई बार कई तरह के पेय पदार्थ बनाने के लिए। लेकिन नींबू का प्रयोग करने के बाद आप उसके बचे हुए छिलके का क्या करते हैं। शायद बाहर फेंक देते होंगे क्योंकि अधिकतर लोगों को लगता है कि नींबू का छिलका तो कूड़ा है और अब उसकी कोई जरूरत नहीं है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आप गलत हैं। नींबू की ही तरह उसका छिलका भी बड़े काम का होता है। बस जरूरत है तो उसे सही तरह से इस्तेमाल करने की। तो चलिए जानते हैं नींबू के छिलकों के कुछ इस्तेमाल के बारे में-
करे सफाई
घर की सफाई मंे नींबू के छिलकों की मदद ली जा सकती है। बस इसके लिए आपको एक होममेड क्लीनर तैयार करना होगा। नींबू के छिलकों की मदद से क्लीनर बनाने के लिए पहले एक जार में नींबू के छिलकों को काटकर डालें। अब इसमंे सिरका मिलाकर जार का ढक्कन बंद कर दें। अब इसे दो सप्ताह के लिए यूं ही छोड़ दें। दो सप्ताह बाद इसमें से नींबू का छिलका बाहर निकालें। अब सफाई के दौरान पानी में यह क्लीनर मिक्स करें। आप पानी और क्लीनर को आधा-आधा मिक्स करके पूरे घर की सफाई कर सकते हैं।
स्किन करे लाइटन
नींबू के छिलके स्किन का कालापन दूर करने के साथ-साथ उसे लाइट व ब्राइट भी करता है। दरअसल, इसमें सिटिक एसिड पाया जाता है जो एक ब्लीचिंग एजेंट है। इसके इस्तेमाल के लिए आप नींबू के छिलकों को हाथ, पैरों व कोहनी आदि पर लगाएं।
नहीं आएगी बदबू
आपने कभी नोटिस किया है कि अगर कूड़ेदान की सफाई न की जाए तो उसमें से बहुत गंदी बदबू आने लगती है। लेकिन नींबू का छिलका इस बदबू को दूर करता है। इसके लिए आप नींबू के छिलकों का प्रयोग कूड़ेदान में करें और उसकी सारी बदबू को दूर करें।
सिंक और बाथटब की सफाई
सिंक व बाथटब ऐसी जगहें हैं, जिन्हें साफ करना किसी को पसंद नहीं होता। लेकिन अगर आप चाहें तो नींबू के छिलके की मदद से अपने काम को आसान बना सकती हैं। बस आप सिंक या बाथटब को गीला करके उसमें बेकिंग सोडा छिड़कें। अब नींबू के छिलकों की मदद से इसे रगड़ें। आप देखेंगे कि कुछ ही देर में आपका सिंक एकदम चमकदार हो गया है। वैसे इसी तरह आप अपने घर के बर्तनों की गंदगी व दाग-धब्बों को भी साफ कर सकते हैं।
महकाए किचन
किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले चाॅपिंग बोर्ड से अक्सर प्याज, लहसुन आदि की स्मेल आती है और उसे साफ करने के बाद भी वह महक नहीं जाती। इस स्मेल को दूर करने मंे नींबू का छिलका आपकी मदद कर सकता है। बस आप थोड़ा सा नींबू का रस चाॅपिंग बोर्ड पर डालें और फिर उसके छिलके को उस पर रगड़ें। सारी महक दूर हो जाएगी। वैसे आप हाथों से आने वाले प्याज, लहसुन व अन्य सब्जियों की महक को दूर करने के लिए भी नींबू का छिलका रगड़ सकती हैं।
माइक्रोवेव होगा साफ
माइक्रोवेव का इस्तेमाल तो अक्सर घरों में होता है, लेकिन उसे सही तरह से साफ करने का तरीका अधिकतर लोगों को पता नहीं होता। माइक्रोवेव की सफाई करने के लिए एक बाउल में नींबू का रस व थोड़ा पानी डालकर 15-20 सेंकड के लिए गर्म करें। उसके बाद माइक्रोवेव बंद करके नींबू के छिलकों से अंदर की सफाई करें। अंत में एक साफ कपड़े की मदद से माइक्रोवेव को पोछें।
हटाएं ज़ंग के दाग
नींबू में मौजूद एसिड जंग के दाग को हटाने में मदद करता है। घर में शेविंग क्रीम के डिब्बे से लेकर टूल बाॅक्स में ऐसी कई चीजें मिल जाती हैं, जिस पर ज़ंग के दाग लग जाते हैं। इस दागों को हटाने के लिए पहले उस पर नमक छिड़के। इसके बाद नींबू के छिलके की मदद से उसे रगड़ें। अब उसे यूं ही रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह साफ कपड़े से सामान को साफ करें। आप देखेंगे कि दाग गायब हो गए हैं।
चमकाए दांत
अगर आप दांतों के पीलेपन से परेशान है, तो नींबू के छिलके की मदद लें। इसके लिए आप नींबू के छिलके के अंदरूनी सफेद हिस्से को कुछ मिनटों के लिए अपने दांतों पर रगड़ें। उसके बाद पानी से अच्छी तरह कुल्ला करें। आपको तुरंत ही अपने दांतों में चमक नजर आएगी।
बनाएं हेयर कंडीशनर
नींबू की मदद से बनाया गया होममेड कंडीशनर बालों की कई तरह की समस्याओं को दूर करता है। यह न सिर्फ बालों में नई चमक लाता है, बल्कि चिपचिपेपन से भी निजात दिलाता है। इस होममेड कंडीशनर को बनाने के लिए एक जार में नींबू के छिलके और सिरका डालकर करीबन एक-दो सप्ताह के लिए छोड़ दें। उसके बाद छिलकों को बाहर निकालें। अब जब भी आप बालों को धोएं। तो शैंपू करने के बाद एक कप पानी में एक टेबलस्पून इस मिश्रण को मिक्स करें तथा इस पानी का उपयोग बालों पर करें।