गर्मी का मौसम आते ही स्किन भी अतिरिक्त केयर की मांग करने लगता है। अमूमन महिलाएं स्किन केयर के लिए कई तरह के ब्यूटी प्राॅडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स वास्तव में स्किन को नुकसान ही पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं, गर्मी के मौसम में अगर ब्यूटी प्राॅडक्ट्स का प्रयोग किया जाए तो चिपचिपेपन और पसीने के कारण सारा बह जाता है। ऐसे में आप कुछ प्राकृतिक तरीकों से अपने स्किन को संवार सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको फल की मदद से बनने वाले कुछ बेहतरीन फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप गर्मी के मौसम में इस्तेमाल करके अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं-
टमाटर का मास्क
टमाटर न सिर्फ सनबर्न या गर्मी की अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाता है, बल्कि इसकी मदद से आपको सनटैन और अनइवन स्किन से भी निजात मिलती है। इसके इस्तेमाल के लिए बस टमाटर का पल्प निकालें और इसमें कुछ बूंदे शहद की मिलाएं। इसे आप पूरे चेहरे व शरीर के अन्य खुले भागों पर लगा सकती हैं। करीबन 15 मिनट बाद ठंडे पानी से स्किन को साफ करें।
स्ट्रॉबेरी का मास्क
स्ट्रॉबेरी स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं। गर्मी के मौसम में आॅयली और डल स्किन के लिए स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन में गजब का निखार ला सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप कुछ स्ट्रॉबेरी को एक बाउल में लेकर अच्छी तरह मैश करें। इसके बाद इसमें एक टेबलस्पून दही, शहद व कुछ बूंदे नींबू के रस की डालकर अच्छी तरह मिक्स करें ताकि यह एक स्मूद पेस्ट बन जाए। अब आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में पानी की मदद से स्किन साफ करें।
आम का मास्क
गर्मी के मौसम में टैनिंग होना एक आम बात है। ऐसे में आम की मदद से टैनिंग को आसानी से दूर किया जा सकता है। सनटैन को दूर करने के लिए आप आम का पल्प निकालकर उसमें टमाटर का पल्प व कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीबन 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को यूं ही रहने दें और अंत में गुनगुने पानी से चेहरा वाॅश करें। आप एक दिन छोड़कर इस पेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
वहीं अगर आपको गर्मी के मौसम में मुंहासों की समस्या रहती है तो आप इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आम को छीलकर उसे अच्छी तरह ब्लेंड करके एक प्यूरी बना लें। अब एक टेबलस्पून आम की प्यूरी में एक चम्मच शहद व तीन से चार बूंदे टी टी आॅयल की डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में साफ पानी की मदद से स्किन को वाॅश करें। आप सप्ताह में एक या दो बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तरबूज का मास्क
अगर गर्मी के मौसम में भी आप अपनी स्किन को खिला-खिला व जवां दिखाना चाहती हैं तो तरबूज की मदद ली जा सकती है। तरबूज में ऐेस कुछ तत्व पाए जाते हैं जो बढ़ती उम्र की निशानियों जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्स व स्किन के ढीलेपन को खत्म करने में मददगार हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप तरबूज की एक बड़ी स्लाइस काटकर उसे कांटे की मदद से मैश करें। अब आधा एवोकाडो लेकर उसे भी मैश करें और पहले से मैश किए हुए तरबूज में मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। आप इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं और करीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में हल्के गुनगुने पानी की मदद से स्किन को साफ करें। आप इस पैक को सप्ताह में एक बार अप्लाई कर सकती हैं।
पपीते का पैक
जिन महिलाओं की स्किन आॅयली है, वह गर्मी के मौसम में पपीते की मदद से बनने वाले इस पैक का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा की समस्याओं को दूर कर सकती हैं। इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में थोड़ा सा पका हुआ पपीता और तीन चम्मच संतरे का रस लें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें। जब यह एक स्मूद पेस्ट बन जाएं तो इस पैक को स्किन पर अप्लाई करके करीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से स्किन को साफ करें।
संतरे का पैक
संतरे की मदद से न सिर्फ स्किन पर निखार आता है, बल्कि आप इससे चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासे व दाग-धब्बे भी दूर कर सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए पहले संतरे का रस निकालें। अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं और करीबन 15 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। अंत में पानी की मदद से स्किन को साफ करें। जिन महिलाओं की स्किन हमेशा रूखी रहती है, वह इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।