दुनिया में आखिर ऐसा कौन होगा, जिसे सजने-संवरने का मन नहीं करता। अमूमन माना जाता है कि सिर्फ महिलाएं ही मेकअप करती हैं या सुदंर दिखना चाहती हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। बात चाहे पुरूष की हो या स्त्री की, खूबसूरत लगना तो हर किसी को भाता है और व्यक्ति को खूबसूरत दिखाने का काम करते हैं मेकअप आर्टिस्ट। वह अपनी कला और समझ के जरिए व्यक्ति की सुदंरता में चार-चांद लगा देता है। चाहे किसी की पार्टी मंे जाना हो या कोई प्रसंग हो, मेकअप करना बेहद जरूरी होता है। इतना ही नहीं, टीवी इंडस्टी से फिल्मों तक में कैरेक्टर को उसके अनुरूप ढालने में भी मेकअप आर्टिस्ट का एक अहम रोल होता है। अगर आप भी चाहें तो इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं तलाश सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
इन पर दे ध्यान
जिस तरह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति में कुछ गुणों का होना बेहद आवश्यक है, ठीक उसी तरह इस क्षेत्र में अपना करियर देख रहे लोगों में कुछ स्किल्स होने चाहिए। आरवीएमयूए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की डायरेक्टर रिया वशिष्ट कहती है कि इस क्षेत्र मंे सफलता की कुंजी है आपका पेंशेस। एक मेकअप आर्टिस्ट को काम सीखने व काम करने के दौरान घंटों मेहनत करनी पड़ती हैं और एक धैर्यवान व्यक्ति ही इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। इतना ही नहीं, कई लोग सोचते हैं कि कोर्स करने के तुरंत बाद वह अच्छा पैसा कमाने लगेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता। शुरूआत में, हर व्यक्ति को काम को बेहतर तरीके से सीखने और खुद को स्टेबलिश करने में समय लगता है। इसलिए व्यक्ति में पेशेंस होना बेहद आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आपकी सोच भी पाॅजिटिव होनी चाहिए। अगर आप इस क्षेत्र में अपना नाम और पैसा कमाना चाहते हैं तो क्वालिटी के साथ कभी समझौता न करें। अच्छी क्वालिटी का सामान आपके काम को और भी अधिक निखारेगा।
कोर्स
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए विभिन्न संस्थानों में शार्ट टर्म, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते हैं, जिसके लिए किसी शैक्षणिक शिक्षा का होना आवश्यक नहीं है। फिर भी आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद यह शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। आप ब्राइडल मेकअप से लेकर मीडिया मेकअप व अलग-अलग तरह के कोर्स कर सकते हैं। कोर्स की फीस अलग-अलग होती है और बहुत से संस्थान जरूरती व टैलेंटेड लोगों को स्कालरशिप भी करवाते हैं। अगर आप स्कालरशिप टेस्ट क्लीयर करते हैं तो कोर्स को आप बेहद कम फीस या निःशुल्क भी कर सकते हैं। आरवीएमयूए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में भी जरूरती बच्चों को स्काॅलरशिप दी जाती है।
तलाशें काम को
एक मेकअप आर्टिस्ट के लिए काम की कोई कमी नहीं है। वह टीवी इंडस्टी से लेकर एडवरटाइजिंग, फिल्म इंडस्टी, फैशन इंडस्टी आदि में काम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ब्राइडल मेकअप से लेकर पार्टी मेकअप भी कर सकते हैं। कुछ लोग दूसरे बड़े मेकअप आर्टिस्ट के साथ मिलकर काम करते हैं या फिर आप स्वयं का सैलून भी खोल सकते हैं। शुरूआत में आपकी अर्निंग बहुत अच्छी नहीं होती या फिर अगर आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं तो आप बतौर फ्रीलांस भी काम कर सकते हैं।
आमदनी
बकौल रिया, इस क्षेत्र. में कदम रखने वाले लोगों को एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि कोर्स करने के तुरंत बाद आप लाखों में नहीं कमा सकते। इसके लिए आपको अपने गुणों को निखारने के लिए वक्त देना होगा। अगर आमदनी की बात की जाए तो कोर्स करने के बाद एक व्यक्ति 15000 से 25000 रूपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकता है। एक-दो साल के अनुभव के बाद यह रकम लाखों में बदल सकती है। लेकिन यह पूरी तरह से आपकी मेहनत, लग्न और काम पर निर्भर है।
प्रमुख संस्थान
आरवीएमयूए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, सुभाष नगर
पर्ल अकादमी, विभिन्न केन्द्र
लैक्मे ट्रेनिंग अकादमी, दिल्ली
ओरेन ब्यूटी अकादमी, विभिन्न केन्द्र
ऑरा ब्यूटी अकादमी, पंजाब
हेजल इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेस, पंजाब