आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आते ही छा गए हैं, जोकि हर नए मुकाबले के साथ और अधिक घातक होते जा रहे हैं। एक तरफ शमी की सफलता से भारतीय क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अभी भी भारत से मिली हार के बाद से बदले की आग में जल रहा है, और शमी को लेकर फेक नैरेटिव सेट करने में जुट गया है।
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानियों की बौखलाहट किसी से छिपी नहीं है। भारत की जीत उन्हें हमेशा परेशान करती रहती है। गुरुवार को जब टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 302 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की तो पाकिस्तानी प्रशंसक सदमे में चले गए, और नफरती जहर उगलने लगे।
इस जीत के बाद उन्होंने मोहम्मद शमी के 5 विकेट लेने के बाद उनके घुटने पर बैठने के लिए टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश की। पाकिस्तानी पत्रकारों और फैंस ने मैदान पर घुटने पर बैठे हुए शमी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि शमी सजदा करना चाहते थे, लेकिन वह भारत में होने के कारण ऐसा नहीं कर सके। जब 'सजदा' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तानियों को आड़े हाथों ले लिया।
मोहम्मद शमी की फोटो शेयर करते हुए एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर शहरयार एजाज ने लिखा- 'वह सजदा करने वाले थे। वह क्यों रुके? धन्यवाद, जिन्ना हमें आजादी दिलाने के लिए।' फिर क्या था पाक के इस नफरती जहर को बढ़ते देख भारतीय फैंस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने में जरा भी देरी नहीं की, और एक भारतीय यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, 'हमें शमी और सिराज और शायद कोहली, बुमराह (पंजाबी हिंदू) और नंबर 1 टीम और 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था देने के लिए जिन्ना का धन्यवाद।'
श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद क्या बोले शमी
श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर मोहम्मद शमी ने कहा कि,'रॉकेट साइंस नहीं है। बस लय की बात है, अपने मन को सुव्यवस्थित रखें, और सबसे महत्वपूर्ण बात, लोगों का प्यार। भारत में हमें जो समर्थन मिलता है उसकी बहुत बड़ी भूमिका होती है।'