विद्यार्थियों से बोले पीएम- हफ्ते में एक दिन मनाएं 'नो मोबाइल डे' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोफिया पब्लिक स्कूल व आरकेजीआइटी के विद्यार्थियों से की बातचीत।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन के बाद जनसभा में आत्म निर्भर होते भारत की तस्वीर लोगों के सामने रखी। उन्होंने कहा कि हम लड़ाकू विमान बनाते हैं। समुद्र में तिरंगा फहराने वाला जहाज विक्रांत बनाते हैं और यह नमो भारत ट्रेन जो कि मेक इन इंडिया का एक नायब उदाहरण है। अब भारत का डंका जल, थल और नभ तीनों जगहों पर बज रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) के जरिए खुद ही टिकट खरीद कर नमो भारत ट्रेन के पहले यात्री बने। उन्होंने देश में पहली बार शुरू हुई यूपीआइ वाली टिकट वेंडिंग मशीन से साहिबाबाद से दुहाई का टिकट खरीदा। नमो भारत कनेक्ट एप ( नमो भारत से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी) व मल्टीकार्ड (नमो भारत, मेट्रो, फीडर बस, फूड, पेट्रोल पंप आदि पर प्रयाेग होगा) को लांच किया। उसके बाद स्कूली बच्चों संग ट्रेन में सफर किया।
प्रधानमंत्री की जनसभा में पहुंची महिलाओं ने गीत गाए। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर एक से बढ़कर एक गीत सुनाया। गीत सुनने के लिए आसपास के लोग शांत हो गए। जनसभा में प्रधानमंत्री के आने तक महिलाएं गीत सुनाती रहीं।
जो सफर एक घंटे में तय होता था, अब वह दूसरी नमो भारत रैपिड ट्रेन से केवल 15 मिनट में पूरी होगी। ट्रैफिक व पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा। हम आपके समय को बचा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप भी अपने समय का सदुपयोग करें और मोबाइल चलाने में समय बर्बाद न करें। हफ्ते में एक दिन नो मोबाइल डे मनाएं। यह बात नमो भारत रैपिड ट्रेन का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से कही।
प्रधानमंत्री ने आरकेजीआइटी के बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों से नमो भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे। कहा कि वह नमो भारत की प्रथम यात्रा पर एक रिपोर्ट बनाकर भेजें। जिसे वह स्वयं पढ़ना चाहते हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि उनका प्रधानमंत्री के साथ अनुभव बहुत ही सहज और अच्छा रहा। नरेन्द्र मोदी ने सवाल किया कि वह कितने घंटे मोबाइल चलाते हैं तो विद्यार्थियों ने बताया कि पांच से छह घंटे, तो पीएम ने उन्हें मोबाइल में समय बर्बाद न करने की सलाह दी। उन्होंने मोबाइल प्रयोग को घर में केवल एक जगह निर्धारित करने के लिए कहा। पीएम ने बताया कि वह देश में 500 और रैपिड ट्रेन ला रहे हैं।
जनसभा में बड़ी संख्या में बच्चे भी पहुंचे। कुछ बच्चे प्रधानमंत्री का चित्र बनाकर पहुंचे। जब प्रधानमंत्री सभा के बीच में पहुंचे तो उन्होंने चित्र दिखाकर मोदी-मोदी का नारा लगाया। इसके अलावा कुछ लोग प्रधानमंत्री के चित्र की टी-शर्ट पहनकर पहुंचे।
पीएम का गाजियाबाद में स्वागत के पोस्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता। जनसभा में अलग-अलग क्षेत्रों से लोग पहुंचे। कोई हाथ में तिरंगा तो कोई गले में भगवा डालकर पहुंचा। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के पोस्टर लेकर भी पहुंचे। हाथ में पोस्टर लेकर उन्होंने जमकर नारे लगाए।
जब तक प्रधानमंत्री ने भाषण दिया तब सभा में थोरी-थोरी देर बाद मोदी-मोदी का नारा गूंजता रहा। लोगों हाथ जय श्रीराम के नारे लगाए। भाषण के अंत तक पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यकर्ता वर्ष 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनने के नारे लगाते रहे। हर कार्यकर्ता का उत्साह देखने लायक था।