छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। शासन स्तर पर इसे नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस बीच कोरोना के मद्देनजर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन इस गरियामय समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त विभाग, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में समारोह में विशेष सावधानी बरतने के साथ ही मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने पूर्व के वर्षों की तरह ही इस साल भी स्कूली बच्चों के कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। समारोह स्थल में रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए जाएंगे। प्रदेश स्तर पर होने वाले परेड में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, डीएफ, जेल बल, होमगार्ड, एसटीएफ कमांडो, बीएसएफ, आईटीबीटी और अन्य सशस्त्र बल की टुकड़ियां भी शामिल होंगी।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा, इसे देखते हुए रायपुर और शेष जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए, ताकि इन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी जिले के प्रमुख समारोह में भाग ले सकें।