कांंग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अभी 230 सीटों में से 144 नामों पर मुहर लगाई है। कमलनाथ इस बार छिंदवाडा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो पहले नवरात्रि पर नामों का एलान करेगी।
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अभी 230 सीटों में से 144 नामों पर मुहर लगाई है। कमलनाथ इस बार छिंदवाडा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो पहले नवरात्रि पर नामों का एलान करेगी।
कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव
पार्टी ने कमलनाथ को छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को टिकट दिया गया है, जहां मुकाबला कांटे का हो सकता है। दिग्विजय सिंह के बेटे और भाई को भी पार्टी ने टिकट दिया है।
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर
बमोरी से ऋषी अग्रवाल
चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह
राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह
श्योपुर से बाबू जंडेल
विजयपुर से रामनिवास रावत
सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह
जौरा से पंकज उपाध्याय
अटेर से हेमंत कटारे
लहार से डा गोविंद सिंह
मेहगांव से राहुल भछौरिया
अशोकनगर एससी सीट से हरीबाबू राय
चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान
मुंगावली से राव यदवेंद्र यादव
सुरखी से नीरज शर्मा
देवरी से हर्ष यादव
नरयावली एससी सीट से सुरेंद्र चौधरी
बंडा से तरवार सिंह लोधी
टीकमगढ़ से यदवेंद्र सिंह
जतारा से किरण अहिरवर
पृथ्वीपुर से नरेंद्र सिंह राठौर
खरगापुर से चंदा सिंह गौर
महाराजपुर से नीरज दीक्षित
चांदला से हरप्रसाद अनुरागी
राजनगर से विक्रम सिंह नाती राजा
छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी
बिजावर से चरण सिंह यादव
मलहरा से साध्व राम सिया भारती
पथरिया से राव बृजेंद्र सिंह
जबेरा से प्रताप सिंह लोधी
हटा से प्रदीप खटीक
सर्वे के बाद दिए गए टिकट
बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार हुए सत्ता परिवर्तन से सबक लेते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पिछली बार सत्ता पाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद पार्टी की सरकार एमपी से चली गई थी और सत्ता परिवर्तन हो गया था। इसी को देखते हुए इस बार पार्टी ने केवल भरोसेमंद लोगों और आंतरिक सर्वे के परिणाम के अनुसार टिकट दिए हैं।