रवांडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिकंदर रजा ने पहले बल्ले से जमकर धमाल मचाया। रजा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों पर 58 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रजा ने छह चौके और चार छक्के जमाए। सिकंदर ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 2.4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 3 रन खर्च करते हुए लगातार तीन विकेट झटके।
सिकंदर रजा ने की विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी।
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वालिफायर 2023 में रवांडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रजा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजा ने 36 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी खेली। बल्ले से धमाल मचाने के बाद सिकंदर रजा ने गेंद से भी कमाल दिखाया और हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। रजा ने दमदार प्रदर्शन के बूते विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
बल्ले से रजा ने मचाया धमाल
रवांडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिकंदर रजा ने पहले बल्ले से जमकर धमाल मचाया। रजा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों पर 58 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रजा ने छह चौके और चार छक्के जमाए। रजा की धांसू पारी के बूते जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 215 रन लगाए।
हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
सिकंदर रजा ने बल्ले से धमाल मचाने के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया। सिकंदर ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 2.4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 3 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। रजा ने यह तीन विकेट लगातार तीन गेंदों पर अपने नाम किया और वह टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले बॉलर भी बने।
विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी
सिकंदर रजा को बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। रजा ने साल 2023 में छठी बार मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर इस मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली भी इस साल अब तक छह दफा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं।