कई बार एक इंटरनेट यूजर को जीमेल अकाउंट फोन के अलावा डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। फोन पर ऐप के साथ जीमेल अकाउंट को इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। इसलिए जीमेल अकाउंट बार-बार लॉग-आउट करने की जरूरत नहीं पड़ती । वहीं डेस्कटॉप पर पासवर्ड के साथ ही जीमेल अकाउंट को लॉग-इन करने की जरूरत होती है।
नहीं याद आ रहा Gmail पासवर्ड! परेशान न हों, Smartphone का ऐसे करें तुरंत इस्तेमाल।
कई बार एक इंटरनेट यूजर को जीमेल अकाउंट फोन के अलावा, डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल करने की जरूरत होती है।
फोन पर ऐप के साथ जीमेल अकाउंट को इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। इसलिए जीमेल अकाउंट बार-बार लॉग-आउट करने की जरूरत नहीं पड़ती । वहीं डेस्कटॉप पर पासवर्ड के साथ अकाउंट को लॉग-इन करने की जरूरत होती है।
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड नहीं आता याद
परेशानी तब आती है जब गूगल जीमेल अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं आता है। ऐसे में कई बार कोई बड़ा काम अटक जाता है। हालांकि, अगर आपका फोन आपके पास है तो डेस्कटॉप पर जीमेल अकाउंट आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
स्मार्टफोन के साथ कर सकते हैं अकाउंट एक्सेस
डेस्कटॉप पर जीमेल अकाउंट एक्सेस करने के लिए जरूरी है कि आपका रजिस्टर्ड फोन नंबर आपके पास हो। इसके अलावा, जरूरी है कि आप इस नंबर के साथ फोन पर अपना जीमेल अकाउंट इस्तेमाल भी कर रहे हों।
ऐसे करें जीमेल अकाउंट एक्सेस
सबसे पहले गूगल अकाउंट रिकवरी (https://support.google.com/accounts/answer/7682439?hl=en) पर आना होगा।
अब अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी।
अब पासवर्ड एंटर करने की जगह नीचे Try Another way पर क्लिक करना होगा।
अब गूगल की ओर से रजिस्टर्ड फोन नंबर के साथ डिवाइस पर एक नोटिफिकेशन आएगा।
फोन पर Yes, Its me पर टैप करना होगा।
इसके बाद आप गूगल अकाउंट रिकवरी पेज पर पहुंच जाएंगे।
यहां से गूगल अकाउंट के साथ जीमेल और दूसरे अकाउंट का एक्सेस पा सकते हैं।