साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज को बीच में छोड़कर दीपक चाहर को अपने घर लौटना पड़ा था क्योंकि उनके पिता लोकेंद्र चाहर को अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया।
साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज को बीच में छोड़कर दीपक चाहर को अपने घर लौटना पड़ा था, क्योंकि उनके पिता लोकेंद्र चाहर को अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया। ऐसे में 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में दीपक चाहर उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।
दरअसल, दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर को अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें अचानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दीपक चाहर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज को छोड़कर घर आना पड़ा है। दीपक ने बताया कि उनके पिता को अस्पताल में अच्छा इलाज मिल रहा है। पापा की तबीयत में सुधार है। जब तक वह पूरी तरह से आउट ऑफ डेंजर नहीं होंगे, मैं उन्हीं के पास रहूंगा।
दीपक ने 'स्पोर्ट्स तक' से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे लिए मेरा पिता जरूरी हैं। उन्होंने मुझे वो खिलाड़ी बनाया है, जो आज में हूं। मैं उन्हें इस कंडीशन में छोड़कर कहीं नहीं जा सकता।
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
10 दिसंबर- पहला टी20, डरबन
12 दिसंबर- दूसरा टी20, गकेबरहा
14 दिसंबर- तीसरा टी20, जोहानसबर्ग
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।