भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और केएल राहुल विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जडेजा को हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है जबकि राहुल भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इन दोनों की जगह पर सरफराज सौरभ और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है।
बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जडेजा को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिससे वह उबर नहीं सके हैं।
वहीं, केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स दर्द की वजह से दूसरे टेस्ट मैच को मिस करेंगे। राहुल का प्रदर्शन पिछले टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार रहा था और उन्होंने पहली पारी में 86 रन जड़े थे।
सरफराज ने हाल ही में भारत-ए की टीम से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जोरदार शतक जमाया था। वहीं, गेंद से सौरभ कुमार का प्रदर्शन लाजवाब रहा था और उन्होंने एक पारी में पांच विकेट निकाले थे।
फर्स्ट क्लास में सरफराज ने एक के बाद एक कई बेहतरीन पारियां खेली बावजूद इसके उनको लगातार नजरअंदाज किया गया। अब आखिर में उनको टीम में शामिल किया गया है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे टेस्ट में सरफराज खान खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।