टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई द्वारा नेट न्यूट्रेलिटी मुद्दे पर दिए फैसले ने फेसबुक के संभावित फ्री बेसिक्स योजना को झटका दे दिया है | क्योंकि ट्राई ने ऐलान किया है कि इन्टरनेट न्यूट्रल ही रहेगा | क्या ट्राई के इस फैसले से आप सहमत हैं ??? ट्राई की इस काररवाई पर आपके क्या विचार हैं ???