जाट आरक्षण की आग में पूरा हरियाणा जल रहा है जिसपर काबू न कर सकी हरियाणा सरकार ने जाट आरक्षण के लिए विधेयक लाने की बात की है | यदि ऐसे ही आरक्षण के आंदोलन से डरकर सरकारें अपने हथियार डालती रहेंगी तो फिर कोई जाति पंथ सम्प्रदाय को आरक्षण मांगने से कैसे रोका जाएगा ??? मेरे अनुसार गरीब वंचितों के लिए चाहे वो किसी भी जाति पंथ सम्प्रदाय को आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए | आप लोगों का क्या कहना है ???