जेएनयू मुद्दे के मद्देनज़र आर एस एस के बयान कि स्कूलों में भारत माता की जय का संस्कार दिए जाने के बाबत महाराष्ट्र में एक सभा में एमआइएम नेता असुदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गर्दन पर चाकू रखो तो भी भारत माता की जय नहीं बोलूँगा | इसके पीछे उन्होंने संविधान में कहीं भी इसका जिक्र न होने का हवाला दिया | क्या ओवैसी की बात ठीक है ? इस पर आप लोगों का क्या कहना है ???