ट्रैफिक जाम आज हर शहर की समस्या है | चाहे जितनी नयी व्यवस्था बना लें ओवरब्रिज पुल बना लें सड़कों को चौड़ा कर लें मेट्रो चला लें लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है | न केवल बनी हुई है बल्कि दिन प्रतिदिन और विकराल होती जा रही है | आपके अनुसार आखिर वह कौन से कारण हैं जिसकी वजह से हमें नहीं मिल पा रही है जाम से मुक्ति ??? इससे मुक्ति के लिए आप कौन कौन से सुझाव देना चाहेंगे ???