16 जनवरी 2016
29 फ़ॉलोअर्स
पर्यटन-प्रशासन एवं प्रबंधन में यूजीसी-नेट उत्तीर्ण, एम.बी.ए. इन टूरिज्म-मैनेजमेंट(सीएसजेएम-कानपुर विश्वविद्यालय), मास्टर्स इन मास-कम्युनिकेशन(लखनऊ विश्वविद्यालय), दैनिक जागरण-यात्रा विभाग में बतौर लेखक (१ जून २००८ से १७ सितम्बर २०१५ तक ) ७ वर्ष, ३ माह एवं १७ दिन का कार्य-अनुभव, नई दिल्ली के प्रकाशकों द्वारा कुछ पुस्तकों का प्रकाशन जैसे - मैनेजिंग एंड सेल्स प्रमोशन इन टूरिज्म (अंग्रेज़ी), शक्तिपीठ (हिंदी) और फिल्म-पटकथा लेखन पर आधारित मौलिक गीतों युक्त हिंदी में लिखी पुस्तक- “देवी विमला”...एक साधारण भारतीय महिला की असाधारण कहानी, प्रख्यात गीतकार श्री प्रसून जोशी द्वारा एक प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक गीत शामिल, जागरण जोश के कवर पेज पर आल-एडिशन फोटो...D
केवल और केवल एक जुमला और ढिंढोरा
7 मार्च 2016
रोम एक दिन में नहीं बना. अर्जुन को कृष्णा ने नहीं कहा की तुम युद्ध जीत रहे हो. कृष्णा ने अर्जुन को लड़ने के लिए कहा. कर्म होगा तो प्रतिफल भी होगा. बीज होगा तो बृक्ष भी होगा. हर भारत वासी को चाहिए को वो अपना कीमती समय देश के बिकास में लगाये
21 जनवरी 2016
अभी तक का ईतिहास हरामखोरी का रहा है सम्भव है यह योजना भी उलझकर न रह जाय
20 जनवरी 2016
<p>मोदी सरकार का महत्वकांक्षी कैम्पेन स्टार्ट -अप इंडिया-इस अभियान से युवाओं को रोज़गार मिलेगा -अर्थव्यवस्था मजबूत होगी -देश में नए कारोबारी परिवेश का प्रारंभ होगा परन्तु इस योजना में दी गई रियायते ठीक नहीं हैं जैसे तीन साल की टैक्स छुट ! मेरी समझ में ये नाकाफी है दू सरा नौकरशाही के जटिल मायाजाल से यह अछूता नहीं है ! अभी सरकार को इसकों और स्पष्ट करना ह्ो्ग्ा्!</p><p><br></p> <br>
19 जनवरी 2016