जेएनयू में देशद्रोह द्वारा देश का माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वाला असली गुनाहगार निकला डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन का छात्र नेता उमर खालिद जो पूर्व में भी कैंपस से ही देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा था | लेकिन आश्चर्य है कि आखिर समय रहते ही सरकार द्वारा उस पर काररवाही क्यों नहीं की गई ??? क्या जेएनयू प्रशासन इससे अंजान था ??? क्या यह घटना सुरक्षा एजेंसिओं की भी चूक का परिणाम नहीं है ???