बॉलाीवुड फिल्म फुकरे 3 ने रिलीज के तीन सप्ताह बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इतने समय बीतने के बावजूद पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ठीक-ठीक कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। इस बीच फुकरे 3 के 22वें दिन कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आए हैं।
फुकरे 3 ने 22वें दिन की इतनी कमाई।
बीते समय में 'गदर 2 और ओह माय गॉड 2' जैसी सीक्वल फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है। अब इस कड़ी में डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' का नाम भी जोड़ देना चाहिए।
रिलीज के तीन सप्ताह में 'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कामयाबी का एक नया अध्याय लिखा है। इस बीच 'फुकरे 3' की कमाई के 22वें दिन के दिन की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े सामने आए हैं। जो ऋचा चड्ढा की इस मूवी के टोटल कलेक्शन में इजाफा कर रहे हैं।
'फुकरे 3' ने 22वें दिन किया इतना कारोबार
21 दिनों तक 'फुकरे 3' ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। मौजूदा समय में लोग अब भी इस मूवी को देखने के लिए थिएटर में पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से हर रोज निर्माता फरहान अख्तर की 'फुकरे 3' की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
फुकरे 3' के 22वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ नजर डाली जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पुलकित सम्राट और पकंज त्रिपाठी स्टारर 'फुकरे 3' ने अनुमानित करीब 40 लाख के आस-पास का कलेक्शन किया है।
हालांकि बुधवार के मुकाबले 'फुकरे 3' की कमाई में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन जिस हिसाब से 22 दिन बाद भी 'फुकरे 3' को ऑडियंस का रिस्पॉन्स मिल रहा है। वह प्रशंसा के काबिल है।
क्या 100 करोड़ तक पहुंच पाएगी 'फुकरे 3'
गुरुवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े से 'फुकरे 3' की टोटल कमाई में अब 100 करोड़ की तरफ बढ़ गई है। गौर करें 'फुकरे 3' की कुल कारोबर की तरफ तो अब तक ये फिल्म 93 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
हालांकि 100 करोड़ के मुकाम पर पहुंचने के लिए आने वाले दिनों में 'फुकरे 3' को काफी चुनौतियों का सामना करना होगा, क्योंकि'गणपत' जैसी फिल्म इस वीकेंड सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। बता दें कि थलापति विजय की 'लियो' भी 19 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है।