ग्लेन मैक्सवेल ने गुवाहीटी में खेले गए मैच में अपने टी-20 इंटरनेशनल का चौथा शतक जमाया। ये शतक उनका 100वें टी-20 मैच में आया। इस दौरान टी-20 इंटरनेशनल में वह रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतक हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की विनिंग शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो ओवर में मैच पलटा और भारत को हार का सामना करना पड़ा।
गुवाहाटी में खेले गए इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ ने 123 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर ये मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में रियल हीरो बनकर उबरे ग्लेन मैक्सवेल ने शतक जड़ने के साथ ही एक बड़ा कारनामा भी किया। मैक्सवेल ने टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
Glenn Maxwell ने शतक जड़ने के साथ ही Rohit Sharma के रिकॉर्ड की बराबरी की
दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने गुवाहीटी में खेले गए मैच में अपने टी-20 इंटरनेशनल का चौथा शतक जमाया। ये शतक उनका 100वें टी-20 मैच में आया। इस दौरान टी-20 इंटरनेशनल में वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतक हैं।
सबसे ज्यादा T20I शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
4 शतक - रोहित शर्मा
4 शतक - ग्लेन मैक्सवेल
3शतक- बाबर आजम
3 शतक - सबावून डेविसी
3 शतक - कॉलिन मुनरो
3 शतक- सूर्यकुमार यादव