महाराष्ट्र में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं लेकिन अलीबाग यहां की एक ऐसी जगह है जिसे यहां का मिनी गोवा कहा जाता है लेकिन यहां की खूबसूरती और चहल- पहल किसी भी मायने में गोवा से कम नहीं तो अगर आप क्रिसमस- न्यू ईयर के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं तो यहां का प्लान बना सकते हैं।
महाराष्ट्र का अलीबाग है छुट्टियां बिताने की शानदार जगह।
गोवा, भारत की एक ऐसी जगह जो भारतीयों को ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों का भी पसंदीदा डेस्टिनेशन है। साल के ज्यादातर महीने ये जगह पर्यटकों से गुलजार रहती है या दूसरे शब्दों में कहें तो टूरिस्ट्स से भरी रहती है। जिस वजह से शांति और सुकून पसंद करने वाले पर्यटक कई बार एन्जॉय नहीं कर पाते। क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान तो यहां और भी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। रेस्टोरेंट्स से लेकर होटल्स तक की बुकिंग मुश्किल हो जाती है। ऐसी सिचुएशन कई बार वेकेशन को अच्छे-भले मूड को खराब कर सकती है, तो आज हम आपको ऐसी एक जगह के बारे में बताने वाले हैं, जो खूबसूरत तो है ही साथ ही यहां आकर आप गोवा जैसी ही मौज-मस्ती भी कर सकते हैं।
महाराष्ट्र का मिनी गोवा
इस जगह का नाम है अलीबाग, जिसे महाराष्ट्र का मिनी-गोवा भी कहा जाता है। यह महाराष्ट्र के कोंकण में बसा एक छोटा सा शहर है, लेकिन फिर भी पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। महाराष्ट्र के आसपास रहने वालों का तो ये फेवरेट ठिकाना है ही लेकिन साथ ही अब ये दूर-दराज शहरों में रहने वालों की भी लुभा रहा है। अलीबाग मुंबई से लगभग 110 किलोमीटर की दूर है। ये जगह अपने बीच, सुहावने मौसम, मंदिरों और किलों के लिए मशहूर है।
क्यों खास है अलीबाग?
अलीबाग एक नहीं बल्कि तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है, जो इस जगह को खास बनाता है। यहां शिवाजी द्वारा बनवाया गया कोलाबा किला देखा जा सकता है। कहा जाता है कि बाद में एक मुस्लिम जिसने बाद में यहां कब्जा कर लिया था। उसी के नाम पर इस जगह का नाम अलीबाग पड़ गया। अलीबाग खूबसूरत तो है ही साथ ही बेहद साफ-सुथरा भी। साल के ज्यादातर महीने यहां का मौसम खुशगवार रहता है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होता है। अलीबाग के कई बीच पर काली मिट्टी पाई जाती है, तो कई जगहों एकदम सफेद रेत, जो इसे खास बनाती है।
कपल्स के लिए है बेस्ट
दोस्तों के साथ तो अलीबाग आना शानदार रहेगा ही, लेकिन आप पार्टनर के साथ भी यहां आकर क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। शोरगलु से दूर होने के साथ ही यहां का नजारा भी मनभावन है। मतलब आप यहां फोटोग्राफी भी एन्जॉय कर सकते हैं। घूमने के अलावा अलीबाग आकर आप कई तरह की वाटर एक्टिविटीज जैसे कयाकिंग, जेट स्की, स्कूबा डाइविंग के भी मजे ले सकते हैं।