ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने विश्व कप 2023 का खिताब जीतने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें मिचेल मार्श होटल के रूम में ट्रॉफी पर पैर रखे हुए नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीर में वह कुर्सी पर बैठे हुए आराम फरमाते हुए और ड्रिंक पीते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को देख फैंस काफी भड़क गए हैं।
मिचेल मार्श ने World Cup Trophy का किया अपमान।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में खराब शुरुआत के बाद शानदार लय पकड़ी और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद फाइनल मैच में भारत के खिलाफ पैट कमिंस की गजब की कप्तानी और ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 240 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में कंगारू टीम ने 43 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब जीता। जीत के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने विश्व कप 2023 का खिताब जीतने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें मिचेल मार्श होटल के रूम में ट्रॉफी पर पैर रखे हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल तस्वीर में वह कुर्सी पर बैठे हुए आराम फरमाते हुए और ड्रिंक पीते हुए दिख रहे हैं। उनकी ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर के बाद काफी गुस्से में हैं और वह सोशल मीडिया पर मिचेल मार्श को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि कंगारू टीम ने विश्व कप का खिताब छठी बार अपने नाम किया। इससे पहले साल 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं, 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया, लेकिन इस बार भी भारत के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी।