इजराइल पर हमास के हमलों के बाद यहां से वीरता और बलिदान के कई किस्से सामने आ रहे हैं।कई लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जिंदगियां बचाई हैं। 25 साल की इनबार लिबरमैन उनमें से ही एक हैं, जिन्होंने हमास के आतंकियों को दर्दनाक मौत देकर किबुत्ज को नुकसान से बचा लिया।
इनबर लिबरमैन
इजराइल और फिलिस्तीन में छिड़े भीषण युद्ध के बीच न जाने कितने ही निर्दोषों की दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच वीरता और बलिदान के भी कई किस्से सामने आ रहे हैं, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं- ‘ये हैं रियल लाइफ हीरो।’ ऐसा ही एक नाम है इनबार लिबरमैन. 25 साल की इस महिला ने पांच हमास आतंकियों को मौत के घाट उतारकर न केवल किबुत्ज गांव को बचाया, बल्कि स्थानीयों में हिम्मत भरकर दो दर्जन से अधिक आतंकियों को मार गिराने के लिए उनका नेतृत्व भी किया। आइए जानते हैं इस रियल हीरो की कहानी।
बता दें कि हमास के आतंकियों ने सबसे पहले किबुत्ज रीम के पास एक म्यूजिक फेस्ट को निशाना बनाया था, जहां भारी संख्या में युवा मौजूद थे।इससे साफ जाहिर होता है कि आतंकियों के मंसूबे क्या थे। वे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान लेना चाहते थे।
इनबार लिबरमैन दिसंबर 2022 से किबुत्ज निर अम की सिक्युरिटी कोऑर्डिनेटर हैं। शनिवार की सुबह जब हमास ने अचानक हमला किया, तो उन्होंने विस्फोटों की आवाज सुनी। वे समझ गईं कि ये किबुत्ज में होने वाले सामान्य रॉकेट हमलों की आवाज से अलग थी। यह जगह गाजा पट्टी के बेहद करीब है।
और फिर किया आतंकियोंं का शिकार
जैसे ही लिबरमैन को एहसास हुआ कि किबुत्ज पर हमला हुआ है, उन्होंने शस्त्रागार खोलने के लिए दौड़ लगा दी। इसके बाद अपने सभी 12 सिक्युरिटी मेंबर्स को फटाफट बंदूकें थमाई।फिर निडर होकर उन्हें लीड किया।स्ट्रैटेजी के तहत लिबरमैन ने स्थानीयों में भी जोश भरा और देखते ही देखते निर अम को अभेद्य किले में बदल दिया।पूरी टीम गांव में फैल गई। फिर घात लागकर आतंकियों का शिकार करना शुरू कर दिया।
25 हमास आतंकियों को मार गिराया
इस दौरान लिबरमैन ने पांच आतंकियों को मार गिराया।जबकि अन्य लोगों ने 20 और हमास आतंकियों को मार गिराया।यह ऑपरेशन चार घंटे से अधिक समय तक चला।निर अम के कल्चरल कोऑर्डिनेटर इलिट पाज ने कहा, मेरे पति उस स्टैंडबाय यूनिट का हिस्सा थे, जिसने अधिक हताहतों को रोकने का काम किया. उन्होंने कहा, अगर इनबर ने हिम्मत नहीं दिखाई होती, तो दर्जनों की जानें जा सकती थीं।
अधिकारियों का अनुमान है कि युद्ध में दोनों तरफ से कम से कम 1,900 लोगों की मौत हुई है। वहीं, युद्ध बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।इजराइल ने हाल ही में हमास को कड़ा सबक सिखाने का ऐलान किया है।इसका उद्देश्य देश में आतंकियों की घुसपैठ को रोकना है।
गाजा में हेल्थ मिनिस्ट्री ने 900 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है। इनमें 260 बच्चे और 230 महिलाएं शामिल हैं।जबकि, साढ़े चार हजार से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।हवाई हमलों में 22 परिवारों के 150 सदस्यों, छह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आठ पत्रकारों की मौत हो गई।