आईफोन की कीमत एंड्रॉइड फोन के मुकाबले कुछ ज्यादा होती है। हर नई सीरीज के साथ एपल नए आईफोन की कीमत भी बढ़ा देता है। इस बार नई आईफोन सीरीज भारत में 79999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाई गई है। क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि आखिर इतने महंगे आईफोन के लिए कंपनी खुद कितना पैसा खर्च करती होगी।
iPhone 15 Series के मॉडल तैयार करने में एपल ने लगाया इतना पैसा।
आईफोन की कीमत एंड्रॉइड फोन के मुकाबले कुछ ज्यादा होती है। हर नई सीरीज के साथ एपल नए आईफोन की कीमत भी बढ़ा देता है। इस बार नई आईफोन सीरीज भारत में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाई गई है।
क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि आखिर इतने महंगे आईफोन के लिए कंपनी खुद कितना पैसा खर्च करती होगी। दरअसल, हाल ही में एपल ने नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) की मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट को लेकर जानकारी दी है।
Apple iPhone 15 Pro Max की मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 Pro Max को iPhone 14 Pro Max के मुकाबले इस बार 12 प्रतिशत ज्यादा प्रोडक्शन कॉस्ट पर तैयार किया गया है। iPhone 15 Pro Max के लिए एपल को यह कीमत 558 डॉलर यानी लगभग 46,400 रुपये पड़ी है।
अलग-अलग पार्ट्स पर आया ज्यादा खर्चा
Nihon Keizai Shimbun and Fomalhaut Techno Solutions of Japan की रिपोर्ट के मुताबिक नई सीरीज के आईफोन के डिस्प्ले पर पिछली बार के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा खर्चा आया है।
टाइटैनियम फ्रेम की बात करें तो यह स्टेनलैस स्टील के मुकाबले 43 प्रतिशत ज्यादा महंगा पड़ा है। A17 Pro चिपसेट A16 Bionic के मुकाबले 27 प्रतिशत ज्यादा महंगा पड़ा है।
Apple iPhone 15 Pro का खर्च
iPhone 15 Pro की बात करें तो यह $523 यानी लगभग 43,500रुपये की लागत पर तैयार किया गया है। इस आईफोन मॉडल को साल 2022 के मॉडल के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर तैयार किया गया है।
Apple iPhone 15 Plus का खर्च
15 Plus मॉडल को 442 डॉलर यानी लगभग 36,700 रुपये में तैयार किया गया है। यह पिछली बार के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर तैयार किया गया है।
Apple iPhone 15 का खर्च
नई आईफोन सीरीज के बेस मॉडल Apple iPhone 15 की बात करें तो यह 423 डॉलर यानी लगभग 35,200 रुपये में तैयार किया गया है। यह पिछली बार के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर तैयार किया गया है।