नार्थ ईस्ट के छिपे खजाने देखना चाहते हैं तो नवंबर में कर सकते हैं प्लान। आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही बेहतरीन पैकेज। ये टूर पैकेज पूरे 15 दिनों का है। जिसमें रहने खाने की सुविधा मिलेगी। आइए जान लेते हैं टूर पैकेज की कीमत के साथ कैसे करा सकते हैं इसकी बुकिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स।
आईआरसीटीसी लेकर आया नवंबर में नार्थ ईस्ट एक्सप्लोर का मौका।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का हर एक राज्य अपनी एक अलग विविधता लिए हुए है। कुछ ऐसी ही खूबियों और आकर्षण से भरपूर है पूर्वोत्तर भारत। ऊंचे-ऊंचे, हरे-भरे पहाड़ों, नदियों और वादियों से घिरी हर एक जगर की अपनी एक कहानी है। पूर्वोत्तर के सात राज्यों को सेवन सिस्टर्स के नाम से भी जाना जाता है। ये सात राज्य है असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा। ये सभी प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से संपन्न हैं। अगर आप इन जगहों की खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए बेहतरीन मौका। जिसमें आप कर सकते हैं इन शानदार जगहों की सैर वो भी एक साथ।
नार्थ-ईस्ट के हर एक राज्य में देखने के लिए इतना कुछ है कि आपको हर एक जगह घूमने के लिए कम से कम एक हफ्ते चाहिए, लेकिन आईआरसीटीसी सिर्फ 15 दिनों में आपको कराने वाला है यहां की सैर। आइए जानते हैं पैकेज की कीमत के साथ कैसे करा सकते हैं बुकिंग। साथ ही ट्रिप से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स।
कितने दिन का है ये टूर पैकेज?
आईआरसीटीसी का ये टूप पैकेज पूरे 15 दिनों का है। 16 नवंबर में कर सकेंगे आप इन खूबसूरत जगहों की सैर।
मिलेंगी ये सुविधाएं
1 आने- जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी।
2 रहने के लिए होटल्स की सुविधा भी पैकेज में शामिल है।
3 इस टूर पैकेज में सुबह की चाय से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी शामिल है।
4 काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी करने का भी मौका मिलेगा।
5 ट्रैवल इंश्योरेंस भी पैकेज में मौजूद
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 87,755 रुपए चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 76,640 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 75,050 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नार्थ ईस्ट के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।