देश-विदेश में नया साल 2024 बड़े धूमधाम से मनाया गया।
लेकिन जापान के लिए साल का पहला दिन ही मनहूस साबित हुआ। 1 जनवरी 2024 को जापान में जबरदस्त भूकंप आया। इस तबाही में कई लोगों की मौत हो गई। इस बीच साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर अपना हाल बयां किया।
जूनियर एनटीआर नए साल के मौके पर अपने परिवार के साथ वेकेशन पर जापान गए थे। जहां तबाही का मंजर देखने को मिला। अब आरआरआर एक्टर ने अपने पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि जापान में भूकंप आने से कुछ घंटे पहले ही वह अपने परिवार के साथ भारत के लिए रवाना हो गए थे।
जूनियर एनटीआर ने अपने भारत लौटने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट साझा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि भूकंप से उन्हें गहरा सदमा लगा है। एक्टर ने लिखा, 'आज जापान से घर वापस आया और भूकंप के झटकों की खबर से गहरा सदमा लगा है। पिछला पूरा हफ्ता वहां बिताया और इससे प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। जो लोग इससे बचने में कामयाब रहे हैं उनके लिए खुश हूं और जल्द रिकवरी की उम्मीद कर रहा हूं। मजबूत रहो, जापान।'
फिलहाल जूनियर एनटीआर और उनका परिवार सुरक्षित है और वह फिलहाल हैदराबाद पहुंच चुके हैं। एक तरफ जहां पूरी दुनिया नया साल का जश्न मना रही थी वहीं जापान में एक दिन में भूकंप के 155 झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तबाही की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनके पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'देवरा' में दिखाई देंगे। जिसका जल्द ही पोस्टर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा वह फिल्म एनटीआर 30 में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास फिल्म वॉर 2 भी है जो कि अगले साल 2025 में रिलीज होगी।