उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में जनता दरबार में आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम ने फरियादियों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया एंव इसके साथ ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया।
गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में दूर-दूर से सैकड़ों फरियादी आए। सीएम योगी ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनी। सीएम ने फरियादियों से कहा आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सब की समस्याओं का त्वरित निदान होगा।
जनता दरबार में महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी फरियादी पहुंचे थे। इन दौरान सर्वाधिक मामले भूमि विवाद व पुलिस से संबंधित आए थे। किसी की जमीन किसी अन्य ने कब्जा कर ली है तो किसी की जमीन कोई दूसरा बो रहा है। इसके साथ ही आवास की मांग कई फरियादियों द्वारा की गयी। कई फरियादी ऐसे भी रहे जो इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए पहुंचे थे।
सीएम योगी ने जिन फरियादियों के पास आवास नहीं था उन्हे पात्रता के आधार पर आवास मुहैया कराने का निर्देश दिया। भूमाफियाओं पर सीएम योगी के सख्त तेवर दिखे। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। जमीन से जबरन कब्जा जरुर हटेगा। इलाज के लिए धन की मांग करने वालो को सीएम योगी ने कहा कि इस्टीमेट तैयार करा लें , किसी भी जरुरतमंद का इलाज धन के अभाव में नहीं रुकेगा।