पूरा देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा है। वहीं जम्मू कश्मीर में 26 जनवरी को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। यहा हाईकोर्ट की बिल्डिंग को रंग बिरंगी लाइटों और तिरंगों से सजाया गया है। वही दूसरी ओर दिल्ली मे भी गणतंत्र दिवस की तैयारिया अंतिम दौर में है। गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी नजर आने वाली है।
गणतंत्र दिवस की तैयारिया के साथ ही जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। किसी वाहन को बिना चेकिंग के नहीं जाने दिया जा रहा है।आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कर रही है।
वहीं आशंका जताई जा रही है कि गणतंत्र दिवस दहशतगर्द घाटी में नापाक हरकत कर सकते हैं।जिसको लेकर सेना और जम्मू कश्मीर पहले से सख्त हैं। अनुच्छेद 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पहले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर चारों ओर उल्लास का माहौल है। गांव से लेकर शहरों तक तिरंगे शान से लहराते हुए नजर आएंगे।
जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम और श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम को खास तरह से सजाया गया है। स्थानीय लोग हर चौराहे और ऐतिहासिक स्थलों पर तिरंगा फहराने के लिए उत्सुक हैं। 26 जनवरी को पूरे जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी।