भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छा गए। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट और जो रूट का विकेट गिराया।
ये दोनों ही गेंदें इतनी बेहतरीन थी कि इंग्लैंड के इन विस्फोटक बल्लेबाजों को पता तक नही चला। आमतौर पर बुमराह विकेट लेने के बाद सिर्फ मुस्कुराते हैं और अपने साथियों से हाथ मिलाते हैं। लेकिन इस बार बुमराह कुछ अलग ही अंदाज में दिखे जब बेन डकेट का विकेट गिरा तो बुमराह काफी आक्रामक हो गए। आखिर ऐसा क्या हुआ कि बेन डकेट का विकेट लेने के बाद बुमराह चीखने लगे और मुक्के चलाने लगे।
दरअसल, जसप्रीत बुमराह अपने दोस्त की गलती की वजह से हैदराबाद टेस्ट में थोड़े आक्रामक नजर आए। ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर श्रीकर भरत हैं जिनकी गलती की वजह से बुमराह को एक विकेट नहीं मिल पाया।
दरअसल 17वें ओवर में बुमराह ने बेन डकेट के खिलाफ LBW अपील की थी और अंपायर ने नॉट आउट दिया।इसके बाद विकेटकीपर श्रीकर भरत ने कप्तान रोहित शर्मा को कहा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी लेकिन जब रीप्ले देखा गया तो गेंद विकेट पर लग रही थी।बुमराह ने जब ये रीप्ले स्क्रीन पर देखा तो वो काफी निराश हुए।
बुमराह ने इसके बाद बेन डकेट को बोल्ड कर दिया। बस फिर क्या था, डकेट को बोल्ड करते ही बुमराह काफी आक्रामक हो गए। उन्होंने हवा में मुक्के चलाए और वो जमकर चीखे-चिल्लाए। जसप्रीत बुमराह ने 21वें ओवर में इंग्लैंड के सबसे टॉप टेस्ट बल्लेबाज जो रूट का भी खेल खत्म किया।बुमराह ने रूट को अपनी बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर LBW किया।