ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म EaseMyTrip ने मालदीव की सभी फ्लाइट बुकिंग्स को सस्पेंड करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद तमाम लोग लक्षद्वीप जाने की बात कहने लगे। लक्षद्वीप का मुकाबला मालदीव से किया गया। मालदीव के कुछ मंत्रियों को यह बात रास नहीं आई। उन्होंने ना सिर्फ भारत की होटल व्यवस्थाओं को कोसा, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी गलत भाषा का इस्तेमाल किया।
यह मामला इतना गंभीर हो चुका है कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा है।
EaseMyTrip के को-फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हमारे देश की एकजुटता में @EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट बुकिंग्स को सस्पेंड कर दिया है।
इस कंपनी ने #चलो लक्षद्वीप हैशटैग के साथ लक्षद्वीप की यात्रा के लिए अभियान शुरू किया है। EaseMyTrip का हेडक्वॉर्टर नई दिल्ली में है। कंपनी की स्थापना 2008 में निशांत पिट्टी, रिकांत पिट्टी और प्रशांत पिट्टी ने की थी।
4 जनवरी को एक पोस्ट में प्रशांत पिट्टी ने लिखा कि लक्षद्वीप का पानी और समुद्र तट मालदीव/सेशेल्स जितने ही अच्छे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने हाल ही में यहां का दौरा किया है। इस जगह को बढ़ावा देने के लिए हम @EaseMyTrip पर विशेष ऑफर लेकर आएंगे।
कई भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की अपनी छुट्टियों को कैंसल कर दिया है। मालदीव की सरकार इस मामले पर बैकफुट पर है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए की गई टिप्पणी के बाद मालदीव की सरकार ने उसके 3 डेप्युटी मिनिस्टर्स को निलंबित भी किया है। खास यह है कि तीन मंत्रियों में से एक महमूद माजिद ने अपना ‘एक्स' अकाउंट भी डिलीट कर दिया है।